‘बहुत दुखी हूं’, मनोज कुमार के निधन पर उनके साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर बोले पीएम मोदी

0
13
‘बहुत दुखी हूं’, मनोज कुमार के निधन पर उनके साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर बोले पीएम मोदी

Manoj Kumar Death News: दिग्गज बॉलिवुड एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार का शुक्रवार (04 अप्रैल) को 87 साल की उम्र में निधन होगया.  देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता कथित तौर पर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने आज सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है. सुपरस्टार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने अपना रिएक्शन दिया है.
पीएम मोदी ने अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा, “मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी का 87 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है. वे भारतीय सिनेमा के एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों के लिए जाना जाता था. उनकी कृतियों ने राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत किया और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.”

Deeply saddened by the passing of legendary actor and filmmaker Shri Manoj Kumar Ji. He was an icon of Indian cinema, who was particularly remembered for his patriotic zeal, which was also reflected in his films. Manoj Ji’s works ignited a spirit of national pride and will… pic.twitter.com/f8pYqOxol3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “मनोज कुमार जी एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिन्हें देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. लोग उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ कहते थे. ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी उनकी फिल्में हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. उनकी फिल्में देश से प्यार करना सिखाती हैं और हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं. उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार और सभी चाहने वालों के दुख में शामिल हूं.”
उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, “पद्मश्री एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारतीय अभिनेता एवं निर्देशक श्री मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ व ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले मनोज कुमार जी का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने लिखा, “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. भारत की आत्मा को अभिव्यक्त करने वाले यह शब्द और मनोज कुमार जी जैसे कि एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं.  मनोज कुमार जी का निधन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत है. उनकी फिल्मों में देश की मिट्टी की सुगंध थी. देश प्रेम से भरी उनकी फिल्में भारत की विरासत की गूंज है.  “भारत कुमार” देशवासियों के हृदय पटल पर सदैव जीवित रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”
उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त कर लिखा, “सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक, पद्म श्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री मनोज कुमार जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना फिल्म जगत और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, “सुप्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन के समाचार से मन बहुत व्यथित है. मनोज कुमार जी का जाना अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका हर संवाद, हर फिल्म, हर गीत भारत के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक था. ‘शहीद’ में भगत सिंह बनकर, ‘उपकार’ में किसान-सैनिक की भावना जगाकर, ‘पूरब और पश्चिम’ में राष्ट्रभक्ति का दीप जलाकर, उन्होंने हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की लौ प्रज्वलित की. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ‘ राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान’ के माध्यम से उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह हमारे लिए गौरव का क्षण था कि हम उस महान कलाकार को आदर अर्पित कर सके, जिसने सिनेमा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here