ये है एशिया का सबसे अमीर गांव, गांव वालों के पास हैं 7,000 करोड़ रुपये की FD

Must Read

Last Updated:April 04, 2025, 07:46 ISTएश‍िया का सबसे अमीर गांव (Asia’s richest village) भारत में है. इस गांव में बेहतरीन सड़कें, स्‍कूल और बेस‍िक फैस‍िल‍िटी म‍िलती हैं. यहां रहने वालों ने 7000 करोड़ रुपये का एफडी कराया है. भारत का सबसे अमीर गांव गुजरात में है. ये भारत ही नहीं एश‍िया का सबसे अमीर गांव है. हाइलाइट्समाधापुर एशिया का सबसे अमीर गांव है.गांव में 7000 करोड़ रुपये की एफडी है.माधापुर में 17 बैंक हैं.Asia’s richest village name: आपने अब तक सफल शख्‍स‍ियत के बारे में खूब पढ़ा है, लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि एश‍िया का सबसे अमीर गांव कौन सा है? 99 फीसदी लोगों को नहीं पता क‍ि ये भारत में ही मौजूद है. गुजरात के भुज का एक छोटा सा गांव माधापुर, एशिया का सबसे अमीर गांव कहलाता है. इस गांव की आबादी सिर्फ 32,000 है, लेकिन इसके पास 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट्स हैं. इस रिकॉर्ड को भारतीय सरकार ने भी मान्यता दी है.

माधापुर की सफलता का राज इसके NRI समुदाय में छिपा है, जो गांव की 65% आबादी का हिस्सा हैं. ये NRI मुख्य रूप से अफ्रीका, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बसे हुए हैं और अपने गांव में बड़े स्‍तर पर पैसा भेजते रहते हैं.

गांव में हैं 17 बैंकआपको ये जानकर हैरानी होगी क‍ि माधापुर में कमाया गया पैसा बैंक खातों में बेकार नहीं पड़ा है. इसने गांव को विकास के मॉडल में बदल दिया है. इस पैसे से अच्छी सड़कें, झीलें, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र और मंदिर बनवाए गए हैं. NRI निवेशों ने माधापुर को एक धन केंद्र बना दिया है, जिससे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की नजरें इस पर टिक गई हैं. फ‍िलहाल यहां 17 बैंक हैं. इसमें SBI, HDFC, ICICI, PNB और कई शाम‍िल हैं.

द‍िल गांव में बसता हैगांव वाले गर्व से कहते हैं क‍ि माधापुर आज इस मुकाम पर इसलिए है क्योंकि हम कभी नहीं भूलते कि हमने कहां से शुरुआत की थी. हमारे लोग भले ही विदेश में रहते हों, लेकिन उनका दिल यहीं रहता है. वे न केवल अपने और अपने परिवार के लिए बल्कि सभी के लिए स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवाने के लिए भी पैसे भेजते हैं.

गांव वाले, जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, वे माधापुर के विकास के लिए धन दान करते हैं ताकि गांव और उसके लोग साथ में तरक्की कर सकें. हैरानी की बात यह है कि यहां की अधिकांश संपत्ति अफ्रीका में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले NRIs से आती है. उनकी भेजी गई रकम लगातार गांव की अर्थव्यवस्था में योगदान देती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 07:45 ISThomebusinessये है एशिया का सबसे अमीर गांव, गांव वालों के पास हैं 7,000 करोड़ रुपये की FD

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -