Last Updated:April 02, 2025, 09:43 ISTDonald Trump Tariff : डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने की घोषणा की है. वाइट हाउस में ‘लिबरेशन डे’ समारोह में यह घोषणा होगी. भारत समेत कई देशों पर इसका असर पड़ेगा.डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की घोषणा भी एक भव्य समारोह में करेंगे.हाइलाइट्सडोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल से अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएंगे.वाइट हाउस में ‘लिबरेशन डे’ समारोह में टैरिफ की घोषणा होगी.भारत समेत कई देशों पर ट्रंप के टैरिफ का असर पड़ेगा.नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान से पूरी दुनिया सहमी हुई है. टैरिफ की आशंका से कल भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह गिरा था. ट्रंप ने दो अप्रैल से उन देशों पर प्रतिशोधी टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लगाने की घोषणा कर रखी है, जो अमेरिकी आयातीत वस्तुओं पर टैरिफ लगाते हैं. वाइट हाउस पहले ही ये स्पष्ट कर चुका है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के साथ ही टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे. यदि कोई आखिरी समय पर बदलाव नहीं हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप आज आधी रात को टैरिफ की घोषणा करेंगे. वाइट हाउस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि समारोह में विभिन्न देशों पर लगने वाले नए शुल्कों की जानकारी दी जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की घोषणा भी एक भव्य समारोह में करेंगे. ट्रंप ने इसे ‘लिबरेशन डे’ का नाम दिया है. यह समारोह वाइट हाउस के ‘रोज गार्डन’ में आयोजित किया जाएगा. हालांकि व्हाइट हाउस ने सटीक समय को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यह घोषणा 2 अप्रैल को वॉशिंगटन समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार 3 अप्रैल की रात 1:30 बजे) होगी.
किन देशों पर होगा असर असर?शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ देशों को इन टैरिफ से छूट मिलने की बाद कही गई थी, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि “कोई अपवाद या छूट नहीं होगी.” यानी ट्रंप उन सब देशों पर रेसोप्रिकल टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाते हैं. इन देशों की सूची में भारत भी शामिल हैं. साल 2024 में अमेरिका के साथ ट्रेड में जिन देशों को बड़ा सरप्लस हासिल हुआ है उनमें यूरोपियन यूनियन, मेक्सिको, वियतनाम, ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, भारत, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं. साल 2024 में अमेरिका करीब 900 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार घाटे में था.
क्यों टैरिफ लगाना चाहते हैं ट्रंपनए टैरिफ़ का फोकस उन्हीं देशों पर रहेगा जो अमेरिका के साथ निर्यात ज्यादा करते हैं और उनका आयात कम रहता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ़ को अपनी आर्थिक नीतियों के केंद्र में रखा है. वो अमेरिका में ट्रेड बैलेंस लाना चाहते हैं और आयात और निर्यात के गैप को कम करना चाहते हैं. चार मार्च को ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, “अभी तक पृथ्वी पर मौजूद हर देश ने हमें दशकों तक लूटा है. लेकिन अब हम आगे ऐसा नहीं होने देंगे.” ट्रंप का कहना है कि हैं कि लंबे समय में टैरिफ़ से अमेरिका की निर्माण क्षमता में इज़ाफ़ा होगा और नौकरियां बचेंगी. इसके साथ ही टैक्स रेवेन्यू और इकोनॉमिक ग्रोथ में इज़ाफ़ा होगा. अमेरिकी सरकार का राजस्व बढ़ेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 09:43 ISThomebusinessDonald Trump Tariff : कहां और किस वक्त डोनाल्ड ट्रंप करेंगे टैरिफ का ऐलान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News