Last Updated:April 02, 2025, 09:52 ISTभारत में चार जगहों पर सिक्के बनाए जाते हैं. अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हर सिक्के पर कोई न कोई निशान बना होता है. किसी पर स्टार, तो किसी पर डायमंड और किसी पर डॉट के निशान होते हैं. क्या आप जा…और पढ़ेंभारतीय सिक्कों पर क्यों होते हैं ये खास निशान हाइलाइट्सभारतीय सिक्कों पर निशान उनकी टकसाल की पहचान बताते हैं.मुंबई टकसाल के सिक्कों पर डायमंड का निशान होता है.नोएडा टकसाल के सिक्कों पर डॉट का निशान होता है.Interesting acts about Indian coins: वैसे भारतीय करेंसी के बारे में आपने काफी कुछ पढा और सुना होगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगा. आपके हाथ में आज तक कितने ही सिक्के आए और गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि उन सिक्कों में एक खास निशान होते हैं. किसी में डायमंड का निशान होता है तो किसी में डॉट रहता है और किसी-किसी सिक्के में स्टार बना होता है. ये निशान क्यों होते हैं और अलग-अलग क्यों होते हैं? क्या आप जानते हैं? 99 फीसदी लोग इसका जवाब नहीं जानते हैं.
इस सवाल का जवाब बताने से पहले आपको बता दें कि भारत सरकार हर साल करेंसी नोटों के साथ-साथ सिक्के भी जारी करती है. हालांकि, सरकार हर साल कितने सिक्के जारी करती है, इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. फिलहाल देश में एक रुपया, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के जारी किए जा रहे हैं. देश में सिक्के बनाने का अधिकार और किसी के पास नहीं है. सिर्फ भारत सरकार ही इसे बना सकती है.
क्यों होता है खास निशान ?बता दें कि भारतीय सिक्कों की ढलाई चार टकसालों में होती है. ये हैं: मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा. हर सिक्के पर एक खास निशान होता है. ये निशान दरअसल, इस बात की निशानी होते हैं कि उन्हें कहां तैयार किया गया है. आप किसी भी सिक्के को देखकर बता सकते हैं कि वह सिक्का कहां बना है. यानी सिक्का मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा इन चारों टकसालों में से किसमें बना है, इसे पहचाना जा सकता है.
हर सिक्के पर ये खास निशान होता है जिसे आम तौर पर अनदेखा कर दिया जाता है. सिक्के के जिस हिस्से पर ढलाई का साल लिखा होता है, उसके नीचे एक छोटा सा निशान होता है. यह निशान बताता है कि सिक्का किस टकसाल में बना है. उदाहरण के लिए, अगर किसी सिक्के पर हीरे का निशान है, तो वह मुंबई टकसाल में बना होगा. इसी तरह, अगर सिक्के पर कोई निशान नहीं है, तो वह कोलकाता टकसाल में बना होगा. अगर किसी सिक्के पर स्टार का निशान है, तो वह हैदराबाद में बना होगा. डॉट के निशान वाले सिक्के नोएडा में बनते हैं.
वैसे, एक ही मूल्य और आकार के सिक्कों में कोई अंतर नहीं होता. उनका मूल्य, क्रय शक्ति, वजन, चेहरा और पीछे का हिस्सा सब एक जैसा होता है. लेकिन, अगर आप ध्यान से देखें, तो एक खास निशान होगा जो बताएगा कि वह सिक्का कहां बना है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 03:09 ISThomebusinessसिक्कों पर क्यों होते हैं स्टार, डायमंड और डॉट के निशान? वजह हैरान कर देगा…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News