Jodhpur News: रामनवमी शोभायात्रा के संचालन के लिए प्रशासन अलर्ट, आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Must Read

रामनवमी पर 06 अप्रैल 2025 को निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा को लेकर सरदार पटेल सभागार, पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने की, जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित आयोजनकर्ता समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी का पर्व हमारी आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जिसे शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Trending Videos

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शोभायात्रा के मार्ग में सुरक्षा, सफाई, जल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, यातायात नियंत्रण एवं निगरानी की व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। पुलिस आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि शोभायात्रा के मार्ग में सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें- सिरोही के किसानों का नया प्रयोग, हृदय रोगियों के लिए वरदान है ये गेहूं, जानें फायदे

बैठक में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजश्री राज वर्मा, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात अमित जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उदयभानु चारण सहित नगर निगम, विद्युत विभाग, अग्निशमन, चिकित्सा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों द्वारा अपनी तैयारियों की जानकारी दी गई तथा आवश्यक समन्वय के लिए रूपरेखा तैयार की गई। आयोजनकर्ता समिति के सदस्यों ने शोभायात्रा की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्ग से संबंधित जानकारी साझा की, जिस पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आवश्यक सुझाव देते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

ये भी पढ़ें- बसवा में रविंद्र भाटी का शक्ति प्रदर्शन, पूर्वी राजस्थान में बढ़ती पकड़ से राजनीति में हलचल

बैठक के अंत में पुलिस आयुक्त ने आमजन से अपील की कि वे शोभायात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें। अनुशासन बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने का अवसर है, जिसे सभी वर्गों को मिलकर शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनाना चाहिए।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -