Whatsapp Ban: व्हाट्सऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल देश में खूब किया जाता है. लेकिन कंपनी अपने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और नीतियों को बनाए रखने के लिए रोज़ाना लाखों अकाउंट्स को स्कैन करता है और नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को बैन कर देता है. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में ही भारत में करीब 99 लाख से अधिक अकाउंट्स को बंद किया गया है जिनमें से 14 लाख अकाउंट्स बिना किसी रिपोर्ट के ही WhatsApp की ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा ब्लॉक कर दिए गए.
हालांकि कुछ अकाउंट्स अनजाने में भी ब्लॉक हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट बैन हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आसान तरीके से आपका अकाउंट वापस से चालू हो जाएगा.
WhatsApp अकाउंट क्यों हो जाता है बैन
जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp कुछ एक्टिविटी को सख्ती से प्रतिबंधित करता है जिनके चलते अकाउंट बैन हो सकता है. इसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स (जैसे GB WhatsApp या WhatsApp Plus) का इस्तेमाल, स्पैम या बल्क मैसेज भेजना, किसी की अनुमति के बिना ग्रुप में जोड़ना या अनचाहे मैसेज भेजना, बार-बार एक ही मैसेज को फॉरवर्ड करना, गलत जानकारी फैलाना शामिल है. ऐसी एक्टिविटी वाले अकाउंट्स को कंपनी बैन कर देती है.
अकाउंट बैन होने पर क्या करें
अगर आपका अकाउंट बैन हो गया है और आपको लगता है कि यह गलती से हुआ है तो आप WhatsApp से दोबारा रिव्यू करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको WhatsApp ऐप को खोलना है जहां आपको “अकाउंट बैन” का नोटिफिकेशन दिखेगा.
इसके बाद आपको ‘Request a Review’ पर टैप करें.
अब अपना 6-डिजिट वेरिफिकेशन कोड डालें.
इसके बाद फिर से रिव्यू के लिए अनुरोध सबमिट करें और अपनी बात स्पष्ट करें.
अगर ऐप से अनुरोध नहीं कर पा रहे हैं तो WhatsApp सपोर्ट को [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
अपने ईमेल में मोबाइल नंबर और समस्या की जानकारी अच्छे से लिखें.
WhatsApp आपकी अपील की समीक्षा करेगा और अगर उन्हें कोई गलती मिलेगी तो आपका अकाउंट फिर से शुरू किया जा सकता है.
Motorola से लेकर Vivo तक! अप्रैल में एंट्री मारेंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें कितनी होगी कीमत, फटाफट चैक करें लिस्ट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News