Last Updated:April 02, 2025, 21:03 ISTChatGPT एक बार फिर डाउन हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. डाउनडिटेक्टर रिपोर्ट में शिकायतों की झडी लग गई है. chatGPT हुआ डाउनहाइलाइट्सChatGPT फिर से डाउन, यूजर्स परेशानअमेरिका में 2000+ और भारत में 200+ रिपोर्टें दर्जOpenAI की क्षमता पर सवाल, यूजर्स ने X पर मीम्स शेयर किएChatGPT Down: OpenAI का लोकप्रिय चैटबॉट एक बार फिर से बड़े पैमाने पर वैश्विक आउटेज का सामना कर रहा है. जब से इसने यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन टूल पेश किया है, तब से प्लेटफॉर्म लगातार आउटेज का सामना कर रहा है. यूजर्स अपने रोजमर्रा के कामों के लिए ChatGPT का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि शेयर किए गए प्रॉम्प्ट में एक एरर है.
Downdetector के अनुसार, आउटेज देर शाम को चरम पर था, जिसमें अमेरिका में 2,000 से अधिक और भारत में 200 से अधिक रिपोर्टें दर्ज की गईं. ChatGPT को 80% से अधिक शिकायतें मिलीं, इसके बाद वेबसाइट (18%) और एप्लिकेशन (6%) का स्थान रहा.
घिबली के कारण बढ़ गया बोझयह आउटेज मंगलवार शाम को हुई एक समान गड़बड़ी के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें 1,594 यूजर्स ने वैश्विक स्तर पर समस्याओं की रिपोर्ट की थी. उस समय, 94% शिकायतें विशेष रूप से ChatGPT से संबंधित थीं, जिससे जनरेटिव एआई सेवाओं की बढ़ती मांग को संभालने की OpenAI की क्षमता पर सवाल उठे थे.
नाराज यूजर्स X पर चले गए हैं और मजेदार मीम्स, राय और वीडियो साझा कर रहे हैं ताकि एक ही सप्ताह में कई बार आउटेज के लिए ChatGPT को ट्रोल किया जा सके. कुछ यूजर्स ने इसमें मजाक भी किया और CEO सैम ऑल्टमैन को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया, “आप इमेज टूल वर्जन 2 के लिए तैयार नहीं हैं.”
क्यों डाउन हुआ अभी तक इस आउटेज का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह हो सकता है कि चैटबॉट को मिल रही भारी प्रतिक्रिया के कारण हो. OpenAI ने पहले बताया था कि उसने एक घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं. Ghibli ट्रेंड के वायरल होने के बाद कंपनी को काफी ध्यान मिल रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने Ghibli स्टाइल इमेज जनरेटिंग टूल को फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया. हालांकि, भारी संख्या में यूजर्स के कारण, कंपनी ने इसे केवल 3 इमेज जनरेशन हर दिन तक सीमित कर दिया है. अभी तक यह क्लियर नहीं है कि ChatGPT सेवाएं कब तक बहाल होंगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 21:03 ISThometechएक बार फिर डाउन हो गया ChatGPT, यूजर्स हुए परेशान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News