Last Updated:April 01, 2025, 21:30 IST
गावी की सीईओ डॉ. सानिया निष्ठार ने अमेरिकी फंडिंग रुकने पर चिंता जताई है, जिससे 13 लाख बच्चों की मौतें हो सकती हैं. गावी ने 2000 से 1.1 अरब बच्चों का टीकाकरण किया है.
अमेरिका के गावी, द वैक्सीन एलायंस से अमेरिका के हटने से गंभीर खतरा पैदा हो गया है. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी फंडिंग रुकने से 13 लाख बच्चों की मौत का खतरा.
- गावी ने 2000 से 1.1 अरब बच्चों का टीकाकरण किया है.
- फंडिंग कटौती से वैश्विक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा.
जेनेवा. गावी, द वैक्सीन एलायंस ने अमेरिकी फंडिंग के रुकने पर गंभीर चिंता जताई है. गावी की सीईओ डॉ. सानिया निष्ठार ने चेतावनी दी है कि इससे वैश्विक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है. एएफपी और अन्य मीडिया को दिए गए हालिया बयानों में, निष्ठार ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी समर्थन में कटौती से लगभग 13 लाख बच्चों की मौतें हो सकती हैं. जिनको रोका जा सकता है. इससे दुनिया में बीमारी के प्रकोपों का सामना करने की क्षमता गंभीर रूप से कमजोर हो जाएगी.
यह चेतावनी उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन गावी के लिए फंडिंग खत्म करने की योजना बना रहा है. गावी एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी है जिसने 2000 से अब तक निम्न-आय वाले देशों में 1.1 अरब से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है और लगभग 1.9 करोड़ मौतों को रोका है. अमेरिका, गावी का तीसरा सबसे बड़ा दाता है, जो वर्तमान में इसके बजट का लगभग 15% योगदान देता है. जिसमें 2026-2030 के लिए 1.6 अरब डॉलर देने का वादा शामिल है.
हालांकि, अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने कांग्रेस के साथ साझा किए गए 281-पेज के दस्तावेज में इस समर्थन को खत्म करने की योजना का संकेत दिया गया है, जो अमेरिका फर्स्ट नीति के बदलाव का हिस्सा है. वाशिंगटन से बोलते हुए निष्ठार ने कहा कि गावी को आधिकारिक रूप से खत्म होने का नोटिस नहीं मिला है. मगर व्हाइट हाउस और कांग्रेस के साथ 30 करोड़ डॉलर की दीर्घकालिक फंडिंग को सुरक्षित करने के लिए तत्काल बातचीत कर रही हैं.
भारत पर जवाबी कार्रवाई का यही सही समय! अमेरिका ने क्यों दी ऐसी धमकी, कहा- लंबे समय लूट रहे हमें
उन्होंने संभावित कटौती को विनाशकारी बताया. इससे पांच साल में 7.5 करोड़ बच्चों के नियमित टीकाकरण को खतरा पैदा होगा. जिससे वे खसरा, पोलियो और तपेदिक जैसी बीमारियों के प्रति संवेदनशील हो जाएंगे. बच्चों के टीकाकरण से परे, निष्ठार ने बताया कि फंडिंग कटौती वैश्विक प्रकोप प्रतिक्रिया को कमजोर कर देगी. जिससे इबोला, हैजा और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों के लिए वैक्सीन स्टॉक को खतरा होगा.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News