Donald Trump Tariff Announcement LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में बुधवार को एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं. स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में ट्रंप दुनिया भर के देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि टैरिफ तुरंत ही प्रभावी होंगे. इसे उन्होंने ‘लिबरेशन डे’ यानी ‘मुक्ति दिवस’ का नाम दिया है. इसका मकसद अमेरिका को विदेशी सामानों पर निर्भरता से मुक्त करना और उन देशों को सबक सिखाना है जो अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाते हैं. ये टैरिफ तुरंत लागू होंगे, जिससे वैश्विक व्यापार में हलचल मचने की आशंका है. दुनिया भर के देशों में बेचैनी बढ़ गई है. ट्रंप के इस कदम से उसके विरोधियों के साथ-साथ यूरोपीय संघ, भारत, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे व्यापारिक साझेदारों पर सीधा असर पड़ सकता है. कई देश ट्रंप को जवाब देने का प्लान कर रहे हैं.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: अमीरों को ट्रंप दे रहे फायदा
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ घोषणा लाइव: न्यूयॉर्क के सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने मंगलवार को ट्रंप के टैरिफ को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इसे ‘नाकाम रणनीति’ बताया है. शूमर का कहना है कि टैरिफ सिर्फ पैसा जुटाने का तरीका है. इससे ट्रंप अमीरों के लिए टैक्स कट को बढ़ाना चाहते हैं. शूमर ने सीनेट में कहा, ‘लगभग हर कदम उनका यही दिखता है. टैरिफ भी उसी का हिस्सा हैं. यह सब करोड़पतियों और अरबपतियों के लिए टैक्स राहत के लिए है.’ शूमर का मानना है कि यह नीति आम लोगों को नहीं, बल्कि ऊंचे तबके को फायदा देगी.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: 1.4 ट्रिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ घोषणा लाइव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ से दुनिया भर में 1.4 ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक गतिविधि खत्म हो सकती है. इससे सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा अमेरिकी जीडीपी को काफी नुकसान हो सकता है. ट्रम्प बुधवार को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे ‘लिबरेशन डे’ यानी मुक्ति दिवस के रूप में पेश किया है. इंग्लैंड के एस्टन बिजनेस स्कूल के विश्लेषण में पाया गया कि ट्रंप के टैरिफ से शुरू हुए ट्रेड वार से दुनिया को 1.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. अमेरिका में कीमतें 5.5 प्रतिशत बढ़ सकती हैं, और अमेरिकी अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत कम हो सकती है.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: 1.4 ट्रिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान
डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ घोषणा लाइव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ से दुनिया भर में 1.4 ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक गतिविधि खत्म हो सकती है. इससे सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा अमेरिकी जीडीपी को काफी नुकसान हो सकता है. ट्रम्प बुधवार को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे ‘लिबरेशन डे’ यानी मुक्ति दिवस के रूप में पेश किया है. इंग्लैंड के एस्टन बिजनेस स्कूल के विश्लेषण में पाया गया कि ट्रंप के टैरिफ से शुरू हुए ट्रेड वार से दुनिया को 1.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. अमेरिका में कीमतें 5.5 प्रतिशत बढ़ सकती हैं, और अमेरिकी अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत कम हो सकती है.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: जापान के गवर्नर की चेतावनी
बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा ने बुधवार को जापानी संसद में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई ‘जवाबी टैरिफ’ की धमकी का असर बड़ा हो सकता है. यह दुनिया भर के व्यापार को प्रभावित करेगा. हर देश इससे अछूता नहीं रहेगा. उएदा ने कहा, ‘अमेरिकी टैरिफ नीति का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर अनिश्चित है. लेकिन टैरिफ का दायरा और स्तर बहुत मायने रखता है. इससे हर देश की व्यापार गतिविधियों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.’
यूरोप ने दी ट्रंप को चेतावनी
यूरोप ने अमेरिका को चेतावनी दी है. यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, ‘यह टकराव यूरोप ने शुरू नहीं किया.’ उन्होंने एक स्पीच में कहा, ‘हम जवाबी कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए तैयार हैं. हमारे पास मजबूत योजना है. हम इसका इस्तेमाल करेंगे.’
रूस से तेल खरीदने वालों पर 500 फीसदी टैक्स
ट्रंप के टैरिफ से जहां एक तरफ दुनिया डरी है तो वहीं अमेरिकी सीनेट के 50 सीनेटरों ने रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने का प्लान बनाया है. इसमें रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों शामिल हैं. यह कदम रूस और उसके ऊर्जा खरीदारों को निशाना बनाता है. एक नए ड्राफ्ट में कहा गया है कि अगर रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता से इनकार करता है, तो कार्रवाई होगी. या फिर समझौता तोड़ने पर भी सजा मिलेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ की बात कही गई है. पेट्रोलियम, गैस और यूरेनियम भी इसमें शामिल हैं.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: देश के हितों का ध्यान रखेंगे: ऑस्ट्रेलिया के पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्लान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अल्बनीज ने कहा कि उनका देश अपने हितों की रक्षा करेगा और ऑस्ट्रेलियाई नियमों से समझौता नहीं करेगा. ऑस्ट्रेलिया का अमेरिका के साथ व्यापार में फायदा है और दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता भी है, जिसके तहत अमेरिकी सामानों को बिना शुल्क के प्रवेश मिलता है.
Donald Trump Tariff Announcement LIVE: कनाडा मैक्सिको की भी बढ़ेगी मुश्किल
कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ को पहले स्थगित कर दिया गया था. वह भी आज से लागू हो सकता है. अपने पड़ोसियों को दी जाने वाली ट्रंप की छूट आज खत्म हो सकती है. इसके अलावा ट्रंप उन देशों पर 25 फीसदीका टैरिफ लगाएंगे जो वेनेजुएला से तेल खरीदेंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News