मस्क को जितना रोक सकता था… DOGE से दूरी बनाएंगे टेस्ला मालिक? ट्रंप का दावा

Must Read

Last Updated:April 02, 2025, 23:04 IST

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क जल्द ही सरकारी भूमिका से पीछे हट सकते हैं. मस्क ने ट्रंप प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन अब वे अपने व्यवसायों में लौटना चाहते हैं.

अपना सरकारी पद छोड़ सकते हैं एलन मस्क. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क जल्द ही सरकारी भूमिका से पीछे हट सकते हैं.
  • मस्क ने ट्रंप प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
  • मस्क एक सलाहकार के रूप में अनौपचारिक भूमिका बनाए रख सकते हैं.

वाशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि एलन मस्क जल्द ही अपनी सरकारी भूमिका से पीछे हट जाएंगे. हालांकि ट्रंप एलन मस्क के काम से बहुत खुश हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला एकतरफा नहीं है. ट्रंप और मस्क ने हाल के दिनों में इस पर चर्चा की है और जल्द ही मस्क को अपने व्यवसायों में वापस लौटने का समय आ जाएगा. ट्रंप ने एलन मस्क के बारे में कहा कि ‘उनके पास एक बड़ी कंपनी है जिसे चलाना है… किसी समय वह वापस जाएंगे. वह खुद भी चाहते हैं. मैं उन्हें जितना हो सके उतना समय तक रखना चाहूंगा.’

ट्रंप ने कहा कि जिन एजेंसियों के प्रमुखों ने DOGE के साथ काम किया, उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और एक समय आएगा जब मंत्री इस काम को करने में सक्षम होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क का संभावित पीछे हटना तब आया है जब कुछ ट्रंप प्रशासन के अंदरूनी लोग और कई बाहरी सहयोगी उनकी हर मुद्दे अप्रत्याशित रूख से निराश हो गए हैं. वो अरबपति मस्क को राजनीतिक बोझ के रूप में देखने लगे हैं. यह मंगलवार को तब साफ हो गया जब एक रूढ़िवादी न्यायाधीश की विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट सीट के लिए उम्मीदवारी में हार हो गई. जिसका मस्क ने खुलकर समर्थन किया था. एलन मस्क ने विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट चुनाव में ब्रैड शिमेल का समर्थन किया था. वो सुसान क्रॉफर्ड से हार गए.

मस्क की तेज प्रमोशन
एलन मस्क की डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सर्कल में एंट्री चुनाव से पहले हुई थी जब उन्होंने ट्रंप का स्पष्ट समर्थन किया था. उनकी पदोन्नति तेजी से हुई और वे सरकारी दक्षता विभाग के सह-प्रमुख बने, और फिर एकमात्र प्रमुख. सरकार के खर्चों को कम करने के आदेश के साथ, उन्होंने राष्ट्रपति की मंजूरी से कई विभागों को बंद करने और कुछ अन्य के कार्यों को सीमित करने का सुझाव दिया. इस बीच, एलन मस्क के व्यवसाय को बड़ा झटका लगा क्योंकि टेस्ला के शेयर गिर गए. उनके विरोधी नहीं चाहते कि एलन मस्क सरकार में हस्तक्षेप करें.

Trump Tariff News LIVE: ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ से पहले ही औंधे मुंह गिरा अमेरिकी शेयर मार्केट

सलाहकार बने रह सकते हैं मस्क
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क एक सलाहकार के रूप में अनौपचारिक भूमिका बनाए रख सकते हैं. लेकिन एक अन्य ने कहा कि मस्क कहीं नहीं जा रहे हैं और जो लोग सोचते हैं कि मस्क ट्रंप के सर्कल से पूरी तरह गायब हो जाएंगे, वे खुद को मूर्ख बना रहे हैं. एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन द्वारा एक विशेष सरकारी कर्मचारी बनाया गया था- जो सरकार में थोड़े समय के लिए शामिल होते हैं. उसकी समय सीमा 130 दिन या उससे कम है. हाल ही में फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, मस्क ने बताया कि उनके अधिकांश काम 130 दिनों के भीतर किए जाने हैं. अगर 130-दिन की गिनती 20 जनवरी से शुरू हुई, तो मस्क मई के अंत तक काम पूरा कर लेंगे. अगर केवल कार्यदिवसों की गिनती की जाए, तो उनका कार्यकाल जुलाई तक खिंच सकता है.

homeworld

मस्क को जितना रोक सकता था… DOGE से दूरी बनाएंगे टेस्ला मालिक? ट्रंप का दावा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -