रियल स्टोरी पर बेस्ड है ‘केसरी चैप्टर 2’
अक्षय कुमार इससे पहले ‘रुस्तम’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेल बॉटम’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्मों में रियल स्टोरी को पर्दे पर ला चुके हैं। अब वह ‘केसरी चैप्टर 2’ के जरिए जलियांवाला बाग हत्याकांड की हकीकत दर्शकों तक पहुंचाने वाले हैं। यह फिल्म 1919 में हुए उस दर्दनाक कांड पर आधारित है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को और अधिक मजबूती दी थी।
टीजर में दिखे दिल दहला देने वाले दृश्य
अक्षय कुमार ने 24 मार्च को इस फिल्म का टीजर जारी किया था। इस छोटे से टीजर में 1919 की उस भयावह घटना की झलक दिखाई गई, जिसमें निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई थीं। टीजर की शुरुआत में ही चेतावनी दी गई थी कि इसे देखना दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकता है।
ट्रेलर रिलीज डेट आई सामने
टीजर के बाद अब फिल्म के दूसरे मुख्य अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा और इसमें उस दर्दनाक दिन के हर पहलू को गहराई से दिखाया जाएगा।
क्या है 1650 गोलियों का राज?
इस फिल्म में 1650 गोलियों का जिक्र किया गया है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान ब्रिटिश सैनिकों द्वारा चलाई गई थी। इस हत्याकांड में हजारों निर्दोष भारतीय शहीद हुए थे।
कब होगी ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज?
अक्षय कुमार की यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Happy Birthday Ajay Devgan: ‘आता माझी सटकली…’, अपनी फिल्में नहीं देखते अजय, काजोल से शादी रही युनीक, झोली में पद्मश्री और फिल्मफेयर सम्मान
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News