Last Updated:March 29, 2025, 10:55 IST
Pete Hegseth Kafir Tattoo: अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने काफिर शब्द का एक टैटू बनवाया है. उनके इस टैटू के कारण इस्लामिक देशों में लोग भड़क गए हैं. उनका मानना है कि यह मुस्लिमों के प्रति शत्रुता का संकेत है…और पढ़ें
पीट हेगसेथ ने काफिर लिखवाया. (Credit-X/SecDef)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी रक्षामंत्री पीट हेगसेथ के टैटू से विवाद
- मुस्लिम देशों में टैटू से नाराजगी
- टैटू को इस्लामोफोबिया का प्रतीक माना गया
वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षामंत्री पीट हेगसेथ अपने एक टैटू के कारण विवादों में आ गए हैं. इससे मुस्लिम देशों में लोग भड़क गए हैं. हालांकि इस्लामिक देशों ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. दरअसल पर्ल हार्बर में एक सैन्य प्रशिक्षण से जुड़ी तस्वीरें सामने आईं. इसमें अमेरिकी रक्षामंत्री के हाथ पर अरबी भाषा में टैटू बना है, जिसका मतलब ‘काफिर’ होता है. इसी टैटू के साथ ‘Deus Vult’ भी लिखा है, जिसका मतलब है ‘भगवान की इच्छा’ और ऐतिहासिक रूप से यह पहले क्रूसेड से जुड़ा है. पिछले साल नवंबर में यह विवाद का कारण बना था. लेकिन उनके नए टैटू ने उन्हें विवादों के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है. हेगसेथ के टैटू को कुछ लोग मुसलमानों के प्रति शत्रुता का संकेत मानते हैं.
इस्लामी विद्वान अब्दुल्ला अल अंडालुसी बताते हैं कि कुरान में यह शब्द किसी ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो ‘अविश्वास’ या ‘सच्चे विश्वास को अस्वीकार’ करता है. लेखक और कैटो इंस्टीट्यूट के साथी मुस्तफा अकीओल ने 2019 के एक लेख में लिखा, ‘काफिरों को इस्लाम और मुसलमानों के शपथ ग्रहण शत्रु के रूप में देखा जाता है.’ आलोचकों का तर्क है कि इसके बगल में ‘Deus Vult’ टैटू है, जो ऐतिहासिक रूप से पहले क्रूसेड से जुड़ा है और यह मुसलमानों के प्रति शत्रुता का संदेश देता है.
Hegseth just got a kafir (كافر) tattoo under his Deus Vult tattoo—a Crusader slogan. This isn’t just a personal choice; it’s a clear symbol of Islamophobia from the man overseeing U.S. wars.
“Kafir” has been weaponized by far-right Islamophobes to mock and vilify Muslims. It’s…
— Nerdeen Kiswani (@NerdeenKiswani) March 26, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News