Ranveer Allahabadia ने की ‘The Ranveer Show’ की वापसी, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी | The Ranveer Show back allahabadia takes big decision

Must Read

इंस्टाग्राम पर किया ऐलान, नए कलेवर में स्टार्ट कर रहे हैं शो

रणवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘Dear India’ शीर्षक से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्रेक के बाद आगे के प्लान के बारे में बात की। उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे फैमिली को काफी मदद की। यह समय हमारे लिए बेहद कठिन था।” उन्होंने बताया कि इस ब्रेक के दौरान उन्होंने खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया और प्रार्थना तथा ध्यान से मेंटल पीस को बनाए रखा।

अब कंटेंट क्रिएशन में बरतेंगे सावधानी, फैंस को किया प्रॉमिस

अपने वीडियो में रणवीर ने अपने फॉलोअर्स को आश्वासन दिया कि वह अब पहले से ज्यादा सावधानी और विचारशीलता के साथ कंटेंट बनाएंगे। उन्होंने कहा, “अगले 10, 20, 30 सालों में जब मैं कंटेंट बनाऊंगा, तो यह अधिक जिम्मेदारी और सोच-समझ के साथ होगा। यह मेरा आपसे वादा है।” उन्होंने पॉडकास्टिंग के प्रति अपने जुनून को बताते हुए यह भी कहा कि वह अपने करियर में नई कहानी लिखने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि उनके फैंस इस नए सफर में उनका साथ देंगे।

गुवाहाटी सहित कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए मामले

रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई विवादित टिप्पणियों के कारण कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा। इस शो में उनकी कही गई बातें और गाली-गलौज कई लोगों को आपत्तिजनक लगी, जिसके चलते उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के तहत कई एफआईआर दर्ज की गईं। गुवाहाटी सहित कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए।

samay raina show

पब्लिक क्रिटिसिज्म के बाद मांगी माफी

पब्लिक क्रिटिसिज्म के बाद रणवीर ने औपचारिक रूप से माफी मांगी और कहा, “यह हास्यपूर्ण नहीं था… यह सिर्फ अनुचित नहीं था, बल्कि यह मजेदार भी नहीं था। मैंने कॉमेडी में कोई नया प्रयोग नहीं किया… कॉमेडी मेरी चीज नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।” 7 मार्च को उन्हें गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में पेश होना पड़ा, लेकिन अंत में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने पॉडकास्ट को जारी रखने की अनुमति दी, बशर्ते कि वे अपने कंटेंट को अधिक सावधानी से तैयार करें।

यह भी पढ़ें

ED की रडार पर विवेक ओबेरॉय, करोड़ों के हाउसिंग स्कैम में फंसे, जाएंगे जेल?

फैंस से बोले- गलतियों से सीखूंगा

अब जब ‘The Ranveer Show’ की वापसी हो चुकी है, फैंस उनके इस नए अवतार को लेकर एक्साइटेड हैं। रणवीर ने अपनी गलतियों से सीखने का वादा किया है और कहा है कि वह अब अपने कंटेंट को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे।

यह भी पढ़ें

‘Sikandar’Leaked: Salman Khan की Sikandar हुई ऑनलाइन लीक, पायरेटेड वेबसाइटों पर लिंक हुए अपलोड

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -