राइजिंग भारत समिट 2025: भारत के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण 

Must Read

Last Updated:March 31, 2025, 17:31 ISTभारत आज एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां AI क्रांति बहुत से कार्य क्षेत्रों को बदल रही है, अकेले भारत का AI बाजार 2027 तक 35% CAGR  से बढ़कर 17 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.यह भारत के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण है क्योंकि समूचे विश्व के बदलते राजनीतिक परिवेश पर भारतीय राजनीति के प्रभाव से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक पूरी दुनिया की नजर आज भारत की निरंतर हो रही प्रगति पर है. 100 से अधिक भारतीय शहरों में बड़ी तेज रफ्तार से बदलाव हो रहा है और देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे दौर में भारत के विकास की कहानी के अगले अध्याय को लिखने वाले दूरदर्शिता पूर्ण विचारों और संवाद के लिए यह समय पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.

भारत आज एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां AI क्रांति बहुत से कार्य क्षेत्रों को बदल रही है, अकेले भारत का AI बाजार 2027 तक 35% CAGR  से बढ़कर 17 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. साथ ही वैश्विक और राष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर राजनीतिक परिवर्तन, आर्थिक नीतियों, व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा की रूपरेखा तय कर रहे हैं. आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम है जो कई कार्य क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन इस इकोसिस्टम पर फंडिंग में कमी और नियम कानूनों में बदलाव का असर पड़ रहा है. बुनियादी ढांचे के विकास से शहरों को एक नया स्वरूप मिल रहा है, लेकिन शहरों में यातायात, स्थायित्व और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए पहले से कहीं अधिक बेहतर और बड़े प्रभावी समाधानों की जरूरत है.

न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट 2025 वह स्थान है, जहां पूरा फोकस मुख्य रूप से उसे चर्चा पर होगा, जो चर्चा भारत को परिभाषित करेगी. आज भारत पूरी दुनिया में एक उभरती हुई ताकत है और इस बात को पूरा विश्व मानता है, यह शिखर सम्मेलन हमारे भविष्य को परिभाषित करने वाले जो भी अहम मुद्दे हैं उन पर विचार विमर्श के लिए वरिष्ठ भारतीय नेताओं, दुनिया के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, तकनीक के जानकार और और स्टार्ट-अप की दुनिया में अग्रणी रूप से सक्रिय हस्तियों को एक साथ एक मंच पर लाएगा.

AI-आधारित शासन प्रणाली और भविष्य की तकनीक से लेकर राजनीति, आर्थिक नीतियों, इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और शहरीकरण तक ऐसे तमाम मुद्दे जो पूरी दुनिया में चर्चा में बने रहते हैं इन विषयों पर यह समिट प्रकाश डालेगा. पूरे विश्व की सप्लाई चेन, सतत शहरी विकास और इनोवेशन के अगले सोपान पर सारगर्भित बातचीत के साथ यह शिखर सम्मेलन 2047 तक वैश्विक नेतृत्व के मार्ग पर आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार भारत की यात्रा पर महत्वपूर्ण बातचीत को एक नयी दिशा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा.

यह सिर्फ एक और शिखर सम्मेलन नहीं है. यह वह मंच है जहां भारत का भविष्य आकार ले रहा है। यदि आप एक नीति निर्माता, एंटरप्रेन्योर, कॉर्पोरेट लीडर या चेंज मेकर हैं तो ये आज के दौर की सबसे प्रभावशाली आवाज़ों से जुड़ने, सीखने और नेटवर्क बनाने के लिए आपके पास सुनहरा अवसर है. 8 और 9 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाले इस महा आयोजन के लिए तारीखों को अवश्य याद रखें और उन विचारों का हिस्सा बनिए जो भारत की अगली ऊंची उड़ान की एक नई परिभाषा लिखेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 17:31 ISThomebusinessराइजिंग भारत समिट 2025: भारत के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण 

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -