Last Updated:March 31, 2025, 20:12 ISTForeign Debt on India: वित्त मंत्रालय के डेटा से पता चलता है कि भारत के कर्ज में बढ़ोतरी हुई है. देश का विदेशी कर्जा दिसंबर, 2024 के अंत तक 10.7 फीसदी बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हो गया.क्या आप जानते हैं भारत पर कितना है विदेशी कर्ज?हाइलाइट्सभारत का विदेशी कर्जा 10.7% बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हुआ.वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में सामने आई बात.अमेरिका से भारत ने लिया सबसे ज्यादा कर्ज.Foreign Debt on India: भारत की इकोनॉमी जितनी तेज गति से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से इस पर विदेशी कर्ज भी बढ़ता जा रहा है. वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत का विदेशी कर्ज (External Debt) दिसंबर, 2024 के अंत तक 10.7 फीसदी बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हो गया. दिसंबर, 2023 में यह 648.7 अरब डॉलर था.
भारत की तिमाही विदेशी कर्ज रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही आधार पर दिसंबर 2024 में विदेशी कर्ज में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सितंबर, 2024 के अंत में यह 712.7 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2024 के अंत तक विदेशी कर्ज और जीडीपी का अनुपात 19.1 फीसदी रहा, जबकि सितंबर, 2024 में यह 19 फीसदी था.
अमेरिका से भारत ने लिया सबसे ज्यादा कर्जरिपोर्ट में कहा गया, ‘‘दिसंबर, 2024 के अंत में भारत के विदेश कर्ज में अमेरिकी डॉलर-डिनॉमिनेटेड डेट की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 54.8 फीसदी रही. इसके बाद भारतीय रुपये (30.6 फीसदी), जापानी येन (6.1 फीसदी), एसडीआर (4.7 फीसदी) और यूरो (3 फीसदी) का स्थान रहा.’’
आउटस्टैंडिंग विदेशी कर्ज में कमीरिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर, 2024 के अंत में केंद्र सरकार के आउटस्टैंडिंग विदेशी कर्ज में कमी आई, जबकि गैर-सरकारी सेक्टर के आउटस्टैंडिंग कर्ड में सितंबर, 2024 की तुलना में बढ़ोतरी हुई. कुल विदेशी कर्ज में नॉन-फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के आउटस्टैंडिंग कर्ज की हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी. इसके बाद जमा स्वीकार करने वाले कॉरपोरेशन (केंद्रीय बैंक को छोड़कर) (27.8 फीसदी), केंद्र सरकार (22.1 फीसदी) और दूसरे फाइनेंशियल कॉरपोरेशन (8.7 फीसदी) का स्थान रहा.
इसमें कहा गया है कि विदेशी कर्ज में लोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 33.6 फीसदी थी. इसके बाद करेंसी और डिपॉजिट (23.1 फीसदी), ट्रेड क्रेडिट और एडवांस (18.8 फीसदी) और डेट सिक्योरिटीज (16.8 फीसदी) की हिस्सेदारी रही. रिपोर्ट के अनुसार, मूलधन और इंटरेस्ट पेमेंट दिसंबर, 2024 के अंत में चालू रीसीप्ट्स का 6.6 फीसदी था, जबकि सितंबर, 2024 के अंत में यह 6.7 फीसदी था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 19:40 ISThomebusinessभारत पर कितना कर्ज लदा है? जानिए किस देश से लिया है सबसे ज्यादा लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News