श्रीगंगानगर. राजस्थानी लोक संस्कृति का त्यौहार गणगौर को लेकर इलाके में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं ने सौलह श्रृंगार कर गणगौर की पूजा-अर्चना की। विभिन्न समाज की महिलाओं की ओर से अपने घरों में गणगौर की पूजा अर्चना की। सोमवार शाम को मुख्य कार्यक्रम सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में परम्परागत तरीके से शिव-पार्वती के प्रतीक ईसर-गणगौर की पूजा कर सुहागिनों ने अखंड़ सौभाग्यवती तो कुमारियों ने सुयोग्य वर की मंगल कामना की। सुहागिन महिलाओं व नवयुवतियों ने सौलह श्रृंगार कर सजी संवरी और नखराली म्हारी गणगौर, म्हारी गणघोरिया को लाख भरो चुड़ला आदि लोक गीतों पर नाचते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मंदिर परिसर में विशेष रूप से सेठ लच्छीराम गीदड़ा परिवार, जवाहरनगर सैक्टर सात से दादी बामणी परिवार, राणा प्रताप कॉलोनी के नौखवाल, माहेश्वरी महिला सेवा समिति, गणगौर सेवा समिति की सजे-धजे ईसर और गणगौर का पूजन कराया गया। गणगौर के स्वागत के उपलक्ष में डीजे सांउड पर राजस्थानी और हरियाणवी लोक गीतों पर महिलाओं ने नाचकर अपना मनोरंजन किया। वहीं महिलाओं ने अपने घर से लाई छोटी गणगौरों का विसर्जन भी कराया इससे पहले इलाके के कई महिलाओं ने गणगौर का उद्यापन भी किया। इस बीच, गणगौर की तीज के उपलक्ष में इंदिरा कॉलोनी में सिखवाल ब्राह़मण महिला मंडल समिति की ओर से गणगौर के बिंदोरा निकाला गया। महिलाओं ने गणगौर के गीत गाए। घरों में विशेष प्रकार के पकवान भी तैयार किए गए। कार्यक्रम में गीतादेवी, वीना, कंचन, दीक्षा, रेखा शर्मा आदि ने रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से रंग जमाया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS