Highest Paying Jobs in India, AI Courses, AI Jobs: आज की बदलती दुनिया में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्व तेजी से बढ़ रहा है. हर सेक्टर में डाटा के सही उपयोग की बात कही जा रही है जिसकी वजह से डाटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और AI रिसर्चर जैसी नौकरियों की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में यह एक नया करियर ऑप्शन बनकर उभरा है लेकिन अक्सर तमाम युवाओं के ये सवाल रहते हैं कि आखिर ये कोर्स किए कहां से जाएं और इसको करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी? आइए जानते हैं अमेरिका की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज के बारे में, जहां से ये कोर्स कर आप शानदार करियर बना सकते हैं..
AI Salary: किसको कितनी मिलती है सैलरी
अमेरिका में डाटा साइंटिस्ट की औसत सालाना सैलरी लगभग 1 करोड़ रुपये यानि लगभग 8 लाख रुपये महीना होती है. इसी तरह, मशीन लर्निंग इंजीनियर की सैलरी करीब 1.42 करोड़ रुपये होती है यानि अगर आप मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं और ये नौकरी पा जाते हैं तो हर महीने लगभग 12 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. अब बात AI रिसर्चर की एआई रिसर्चर की औसतन सालाना सैलरी 97 लाख रुपये मिलती है.
Top 5 AI University: कहां से कर सकते हैं डाटा साइंस और AI का कोर्स
अब सवाल यह उठता है कि डाटा साइंस और एआई के कोर्सेज कहां से करें तो आइए आपको अमेरिका की टॉप 5 यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं जहां से ये कोर्सेज किए जा सकते हैं. अमेरिका में कई अच्छी यूनिवर्सिटीज हैं, जो डाटा साइंस और AI के बेहतरीन कोर्स कराती हैं. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट के अनुसार टॉप-5 यूनिवर्सिटीज हैं:
1. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
MIT न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में डाटा साइंस और AI की पढ़ाई के लिए नंबर वन यूनिवर्सिटी है. इसे एंप्लॉयर रेपुटेशन और H-इंडेक्स साइटेशन दोनों में 100 का परफेक्ट स्कोर मिला है. यहां का एक्सेप्टेंस रेट महज 4% है, जिससे यहां एडमिशन काफी मुश्किल से मिलता है.
2. कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी (Carnegie Mellon University)
दूसरे नंबर पर नाम आता है कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी का.अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी को एकेडमिक रेपुटेशन और H-इंडेक्स साइटेशन में 100 का स्कोर हासिल हुआ है. यहां के ग्रेजुएट्स को कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाती है, क्योंकि इसका एंप्लॉयर रेपुटेशन स्कोर भी काफी अच्छा है.
3. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (UCB)
अगर आप किफायती दाम में डाटा साइंस और AI की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एक बेहतरीन विकल्प है. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इसे तीसरा स्थान मिला है. इसका एंप्लॉयर रेपुटेशन स्कोर 90.8 है, जो यह बताता है कि यहां के ग्रेजुएट्स को आसानी से नौकरी मिलती है.
4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University)
हार्वर्ड अमेरिका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां से कई विश्व प्रसिद्ध नेता, खिलाड़ी, अभिनेता और नोबेल पुरस्कार विजेता पढ़ चुके हैं. यह डाटा साइंस और AI के लिए अमेरिका का चौथा और दुनिया का छठा सबसे बेहतरीन संस्थान है.यहां से कोर्स करने पर अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिलती हैं.
5. येल यूनिवर्सिटी (Yale University)
आईवी लीग में शामिल येल यूनिवर्सिटी भले ही ओवरऑल रैंकिंग में थोड़ा नीचे हो, लेकिन AI और डाटा साइंस की पढ़ाई के लिए अभी भी टॉप-5 में शामिल है. इसे एंप्लॉयर रेपुटेशन में 89.2 और एकेडमिक रेपुटेशन में 86 स्कोर मिला है.
अगर आप डाटा साइंस और AI में करियर बनाना चाहते हैं, तो अमेरिका की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटीज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. यहां से पढ़ाई करके आप सालाना करोड़ों रुपये कमा सकते हैं और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एक शानदार करियर बना सकते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News