Last Updated:March 25, 2025, 08:21 ISTगोली सोडा, जिसे अब ‘गोली पॉप सोडा’ के रूप में रीब्रांड किया गया है, अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में लोकप्रिय हो रहा है. इसकी नई पैकेजिंग और पॉप ओपनर ने इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में हिट बना दिया है.ब्रिटेन में गोली पॉप सोडा एक ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा है. हाइलाइट्सगोली पॉप सोडा विदेशों में लोकप्रिय हो रहा है.नई पैकेजिंग और पॉप ओपनर ने इसे हिट बनाया.भारतीय पारंपरिक स्वाद वैश्विक बाजार में सफल.नई दिल्ली. कभी भारतीय गलियों और चौपालों में हर किसी की जुबान पर रहने वाला गोली सोडा यानी कंचे वाली बोतल की मांग भारत में भले ही कम हो गई हो, लेकिन अब यह पारंपरिक भारतीय पेय विदेशों में धूम मचा रहा है. अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप और खाड़ी देशों में नए अवतार ‘गोली पॉप सोडा’ के साथ यह देसी ड्रिंक लोगों को खूब पसंद आ रही है. एक समय था जब गोली सोडा हर नुक्कड़, हर गली में बिकता था, लेकिन धीरे-धीरे मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्बोनेटेड ड्रिंक्स ने इसे बाजार से बाहर कर दिया. लेकिन अब इसका ग्लोबल कमबैक एक चौंकाने वाली घटना है. गोली पॉप सोडा की लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि भारतीय पारंपरिक स्वाद भी वैश्विक बाजार में मल्टीनेशनल ब्रांड्स से टक्कर ले सकते हैं. इसकी बढ़ती मांग ने भारतीय पेय उद्योग के लिए नए एक्सपोर्ट गेटवे खोल दिए हैं.
वाणिज्य मंत्रालय की विंग कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और खाड़ी देशों सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोली सोडा की बंपर डिमांड है. गोली सोडा को ‘गोली पॉप सोडा’ के रूप में रीब्रांड कर खाड़ी देशों के सबसे बड़े रिटेल नेटवर्क लूलू हाइपरमार्केट में लॉन्च किया गया है. इससे पहले इस ड्रिंक की सफल टेस्ट शिपमेंट्स अमेरिका, यूके और यूरोप में भेजी जा चुकी हैं. इसकी नई पैकेजिंग और अनोखा पॉप ओपनर इसे न केवल भारतीयों के बीच बल्कि अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं के बीच भी सुपरहिट बना रहा है. यह ओपनर गोली सोडा की पारंपरिक ‘पॉप’ साउंड और फिज़ी ताजगी को जिंदा रखता है, जिससे लोग पुरानी यादों में खो जाते हैं.
ब्रिटेन में ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा गोली सोडाब्रिटेन में गोली पॉप सोडा एक ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा है. यह पारंपरिक स्वाद की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है। एपीडा ने .7 से 19 मार्च तक लंदन में आयोजित “इंटरनेशनल फूड एंड ड्रिंक एक्सपो” (IFE) में भी गोली पॉप सोडा को प्रदर्शित किया. इस प्लेटफॉर्म ने भारतीय उद्यमियों को वैश्विक खरीदारों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया और भारतीय प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को दुनिया के सामने रखा.
भारतीय स्वादों की वैश्विक पहचानAPEDA ने कहा कि गोल्ली पॉप सोडा की वैश्विक मांग यह साबित करती है कि भारतीय घरेलू स्वाद भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं. यह उपलब्धि भारतीय खाद्य और पेय उत्पादों के निर्यात के लिए नए अवसरों का द्वार खोलने में मददगार साबित हो सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 08:21 ISThomebusinessकंचे वाली बोतल की विदेशों में धूम, जमकर पी रहे यूरोप-अमेरिका वाले
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News