Image Source : FILE
इनफिनिक्स नोट 50X 5G
Infinix ने अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड का यह सस्ता स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड बॉडी, 8GB रैम और 5,500mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने यूनीक स्टाइल का कैमरा मॉड्यूल दिया है। इनफिनिक्स नोट सीरीज में कंपनी ने पहले भी कई सस्ते फोन लॉन्च किए हैं। इस फोन में क्या खास है, आइए जानते हैं…
Infinix Note 50X 5G की कीमत
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 128GB में आता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन – पर्पल, ग्रीन और ग्रे में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 3 अप्रैल को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट कंपनी पहली सेल में ऑफर कर रही है। इस फोन को 405 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
Infinix Note 50 X 5G के फीचर्स
इनफिनिक्स का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने विविड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने फोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी दी है। इसमें IP64 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से पानी और धूल मिट्टी में यह खराब नहीं होगा।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इस फोन के साथ 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।
Infinix Note 50X 5G में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है। फोन में Infinix AI फीचर भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डायमंड कट कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ एक AI लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News