IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को तीसरे ओवर में लगातार 2 गेंदों में आउट कर लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई. ठाकुर ने पारी में 4 विकेट हासिल किए. हैदराबाद के लिए इस पारी में सबसे अधिक रन ट्रेविस हेड (47) बनाए.
हैदराबाद की खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. तीसरे ओवर में टीम ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के रूप में 2 बड़े विकेट लगातार 2 गेंदों में गवाएं. शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दोनों को चलता किया. इसके बाद ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने 61 रनों की साझेदारी की. हेड 47 रन बनाकर प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हुए. 28 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़े.
SHARDUL STRIKES! 🔥
The dangerous #AbhishekSharma falls into the trap as he gets caught at fine leg off #ShardulThakur’s clever delivery!
Watch LIVE action: #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hx4H3wO2EN
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
अनिकेत वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
नितीश और हेनरिक क्लासेन के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की, क्लासेन की किस्मत खराब रही और वह 26 गेंदों पर रन आउट हुए. अनिकेत ने 13 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 36 रन बनाए. नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. रेड्डी को रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया.
3⃣6⃣ runs
5⃣ massive sixes 🔥Aniket Verma’s explosive cameo gave #SRH the much-needed late flourish 🧡
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/21gh3f2jZR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
शार्दुल ठाकुर के नाम 4 विकेट
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार 2 गेंदों में आउट करने वाले शार्दुल ठाकुर ने मैच में 4 विकेट चटकाए. 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 34 रन दिए. आवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव के नाम 1-1 विकेट रहा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News