रायपुर. चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से शुरू होने वाला है. हर साल नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने छत्तीसगढ़ के विख्यात मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ और महामाया रतनपुर जाते हैं. ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ाने और भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने डोंगरगढ़ में ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा दिया है. इस बार डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक प्रतिदिन दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिनभर में रहेगा, जो पिछले साल से अधिक है. रायपुर व बिलासपुर के साथ नागपुर से सभी बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचते हैं, जिसके कारण भी रेलवे ने डोंगरगढ़ और मैहर स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव दिया है.
आईआरसीटीसी ने इस बार फलाहारी व्यंजनों की संख्या बढ़ा दी है. फल और आलू की सब्जी के साथ इस बार यात्री कुट्ट के आटा से बने व्यंजन, साबूदाना की खिचड़ी, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, जीरा आलू फ्रेंच फ्राइज, साबूदाना बड़ा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी, थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी, दही की व्यवस्था रहेगी. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि व्रत का भोजन बनाने में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
यह लोकल ट्रेन चलेगी168721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर रायपुर से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी.
68723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर डोंगरगढ़ से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी.
68724 गोंदिया- रायपुर मेमू पैसेंजर गोंदिया से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी.
68729 रायपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर रायपुर से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी.
68730 डोंगरगढ़ – रायपुर मेमू पैसेंजर डोंगरगढ़ से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी.
68742 / 68741 गोदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित
68729/68730 रायपुर – डोंगरगढ़ – रायपुर मेमू पैसेंजर का गोंदिया तक विस्तार
08709/08710 डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है.
08701/08702 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है.
ये ट्रेनें जाएगी डोंगरगढ़20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस
12852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
12850 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12771 सिकंदराबाद – रायपुर एक्सप्रेस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News