Last Updated:March 27, 2025, 15:12 ISTLuxury Handbag Price : अमेरिका के दिग्गज शेयर बाजार एसएंडपी 500 का पिछले 35 साल में जितना सालाना रिटर्न रहा है, उसका डेढ़ गुना रिटर्न तो महिलाओं के लग्जरी बैग ने दे दिया है. यह प्रोडक्ट आजकल निवेश का नया साध…और पढ़ेंलग्जरी हैंडबैग में निवेश करना आजकल नया ऑप्शन बन रहा है. हाइलाइट्समहिलाओं के लग्जरी बैग ने S&P 500 से ज्यादा रिटर्न दिया है.हैंडबैग्स ने 35 साल में 14.2% वार्षिक रिटर्न दिया है.हैंडबैग्स निवेश का नया विकल्प बन रहे हैं.नई दिल्ली. अगर आपसे कहें कि महिलाओं का बटुआ यानी पर्स अमेरिकी शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न हर साल देता है तो शायद इसे कोरी बकवास ही समझेंगे. लेकिन, ऐसा हो रहा है और वह भी एक-दो साल से नहीं पूरे 35 साल से ऐसा हो रहा है. इस बटुए पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अमेरिका के दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज S&P 500 इंडेक्स से भी ज्यादा रिटर्न मिला है.
सीएनबीसी ने हाल में जारी एक रिपोर्ट में बताया कि डिजाइनर हैंडबैग्स खासकर हर्मेस बिर्किन जैसी कंपनियों के हैंडबैग ने 1980 से 2015 के बीच यानी 35 साल से हर साल 14.2% की दर से रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इनकी कीमतों में हर साल 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसी दौरान अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज S&P 500 इंडेक्स ने औसतन सिर्फ 10% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो इस लग्जरी हैंडबैग से करीब सवा 4 फीसदी कम रहा है.
एक एसयूवी जितनी कीमतसीएनबीसी के अनुसार, ये बैग इतने महंगे हैं कि इनकी कीमत में एक एसयूवी आ जाएगी. मौजूदा समय में इसकी खुदरा कीमत 9 हजार डॉल (करीब 8 लाख रुपये) है, जो रिसेल में 30 हजार डॉलर (करीब 26 लाख रुपये) तक जाता है. इसकी कीमत बैग के साइज, रंग और उसकी कंडीशंस पर निर्भर करता है. इसके एक बैग की कीमत तो 2.5 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंच जाती है.
निवेश का नया ऑप्शन हैं हैंडबैगऐसे लग्जरी हैंडबैग्स जैसे कि Chanel, Goyard और Louis Vuitton हालिया वर्षों में कुछ अन्य कलेक्टिबल्स से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्हें एक संभावित निवेश श्रेणी के रूप में देखा जा रहा है. यहां तक कि वैश्विक निवेश बैंकिंग दिग्गज Credit Suisse ने भी साल 2022 के एक अध्ययन में कहा था कि हैंडबैग्स सबसे कम अस्थिर कलेक्टिबल एसेट्स में से एक हैं. यह महंगाई के खिलाफ हेज भी देते हैं और कम जोखिम में तगड़ा रिटर्न भी. रिपोर्ट के अनुसार, सोना, जिसे विश्वभर में एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसने वार्षिक रिटर्न केवल 3.4% ही दिया है.
कैसे हुआ इस प्रोडक्ट का जन्मयह बात है साल 1984 की जब हर्मेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीन-लुई डुमास पेरिस से लंदन की उड़ान पर थे. उनके बगल में ब्रिटिश अभिनेत्री जेन बिर्किन बैठी थीं और उन्होंने शिकायत किया कि उन्हें एक ऐसा बैग नहीं मिल रहा है, जो एक कामकाजी मां की जरूरतों को पूरा कर सके. डुमास ने तत्काल एक लचीला और विशाल आयताकार बैग का स्केच बना दिया, जिसमें चमकदार फ्लैप और सैडल की सिलाई थी. इसमें उनके बच्चे की बोतलों के लिए एक विशेष जगह भी थी. बस, यहीं से शुरू हुआ इस लग्जरी बैग का सफर जो आज दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग में शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 15:12 ISThomebusinessअमेरिकी शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न देता है महिलाओं का बटुआ! बना नया ऑप्शन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News