दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन, 682 डिब्बे के साथ 7 KM से ज्यादा लंबी

Must Read

Worlds Biggest Train: क्या आप दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में जानते हैं, जिसमें 682 डिब्बे लगे हैं और इसकी कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर है. दरअसल, यह पैसेंजर ट्रेन नहीं बल्कि मालगाड़ी है और आज से 24 साल पहले 2001 में शुरू हुई थी. आइये आपको बताते हैं इस मालगाड़ी का नाम और उससे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स क्या हैं.

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का नाम

BHP Iron Ore Train को दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी है. यह ऑस्ट्रेलिया में BHP (Broken Hill Proprietary) Group द्वारा चलाई जाती है और आयरन ओर (लौह अयस्क) के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाती है, इसलिए इसे बीएचपी आयरन ओर ट्रेन कहा जाता है.

क्यों खास है बीएचपी आयरन ओर ट्रेन

ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा एरिया से चलने वाली इस मालगाड़ी की कुल लंबाई 7300 मीटर है और इसमें लगे 682 डिब्बों को खींचने के लिए कुल 8 लोकोमोटिव इंजन लगते हैं. यह मालगाड़ी कुल 99,734 टन (99,000+ टन लौह अयस्क) ढोती है.

दुनिया की सबसे लंबी और सबसे भारी ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि इस मालगाड़ी में लोको पायलट नहीं होता है. यह ट्रेन ‘स्वचालित ट्रेन संचालन प्रणाली से चलती हैं.

24 साल पहले चली थी

BHP ने 21 जून 2001 को खासतौर पर ट्रायल परीक्षण के लिए चलाई गई थी. उस वक्त इस ट्रेन ने 99,734 टन भार ढोया था और इसमें 682 वैगन लगे थे. इस ट्रेन का नाम दुनिया की सबसे लंबी और सबसे भारी रेलगाड़ी के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन स्विट्जरलैंड की Rhaetian Railway है, जबकि मालगाड़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है.

वहीं, बात करें भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी की तो इसमें सुपर वासुकी और शेषनाग के नाम शामिल हैं. सुपर वासुकी 3.5 किलोमीटर लंबी है, इसे 2022 में चलाया गया था. वहीं, शेषनाग– 2.8 किलोमीटर लंबी है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -