Sirohi: लूट, हत्या और वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हिरासत में

0
4
Sirohi: लूट, हत्या और वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हिरासत में

सिरोही जिले की सरूपगंज पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट, हत्या के प्रयास और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कर मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार, सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। जांच के दौरान कड़ियों को जोड़ते हुए संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने  शंभूराम पुत्र सामीराराम गरासिया (मांडवाड़ा गोलाई, मांडवाड़ा खालसा, थाना सरूपगंज, जिला सिरोही) और भंवरलाल पुत्र जीवाराम गरासिया (माता वाली घाटी, टोल नाके के पास, मालेरा, थाना पिंडवाड़ा, जिला सिरोही) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने थाना सरूपगंज, रोहिडा और पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और वाहन चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। इस मामले में दो विधि से संघर्षरत बालकों को संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों से बरामदगी की कार्रवाई जारी है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कितनी सही? इतिहासकारों ने बता दिया पूरा सच; जानें

 

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?

21 मार्च 2025 को पीड़ित चुन्नीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बाइक से सरूपगंज से नितोडा जा रहा था। रास्ते में पुरानी भावरी से पहले चार अज्ञात लड़कों ने उसकी बाइक रुकवाई, दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया और दो लड़कों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इसी तरह, पटेलों की फली, नागपुरा (सरूपगंज) निवासी प्रतापराम पुत्र कालूरामजी गरासिया ने रिपोर्ट दी कि वह 21 मार्च 2025 को अपने परिवार के साथ सरूपगंज से सामान लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। सरगामाता के पास दो लड़कों ने उसकी बाइक रोककर चाकू दिखाया और उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया। एक अन्य मामले में, 14 मार्च 2025 को जगदीश कुमार पुत्र अंबालाल रावल ने रिपोर्ट दी कि वह कोदरला से पिंडवाड़ा जा रहा था। बनास के पास चार-पांच अज्ञात लड़कों ने उसकी बाइक रोककर चाकू दिखाया और उसका मोबाइल छीन लिया।

ये भी पढ़ें: बाबरनामा स्वयं बाबर द्वारा लिखा गया ग्रंथ, राणा सांगा ने कभी उसे न्योता नहीं भेजा; बोले विशेषज्ञ

आरोपियों ने ये वारदात स्वीकार की   

  • 21 मार्च 2025 को पुरानी भावरी के पास मोटरसाइकिल चालक पर चाकू से हमला कर घायल किया।
  • 23 मार्च 2025 को शाम के समय बाइक चालक को रोककर चाकू दिखाया और मोबाइल लूट लिया।
  • 21 मार्च 2025 को सरगामाता उडवारिया में पीड़ित से चाकू की नोक पर बाइक, मोबाइल और पैसे लूटे।
  • 21 मार्च 2025 की शाम को भूजेला में शिवशक्ति होटल के सामने एक दंपती को रोककर चाकू से हमला किया और उनका मोबाइल व पर्स लूट लिया।
  • 21 मार्च 2025 को गोगाजी तालाब (पिंडवाड़ा) से एक लाल रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की।

 

ये वीडिया भी देखिए…

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here