झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाने में एक परिवाद की शिकायत पर जांच के लिए गए थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के साथ अभद्रता की गई। आरोपियों ने उनकी कॉलर पकड़कर नेम प्लेट तोड़ दी। यह घटना पचलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पचलंगी वार्ड 12 निवासी केशव कुमार सैन ने थाने में एक परिवाद दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के लिए पचलंगी निवासी गौतम शर्मा को थाने बुलाने के लिए कांस्टेबल हरसहाय ने उसे सूचना दी। लेकिन, गौतम शर्मा ने कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की। इसके बाद कांस्टेबल हरसहाय ने इस घटना की जानकारी उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को फोन पर दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां गौतम शर्मा और पचलंगी वार्ड 14 निवासी घनश्याम दुकान पर मौजूद थे।
थानाधिकारी ने परिवाद की जांच करनी चाही तो गौतम शर्मा और घनश्याम गुस्से में आ गए। दोनों ने थानाधिकारी से कहा, परिवाद की जांच के लिए थाने बुलाने वाला तू कौन होता है? इसके बाद उन्होंने थानाधिकारी की वर्दी की कॉलर पकड़कर खींचा और नेम प्लेट तोड़ दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कांस्टेबल सवाईसिंह और गुलशन के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और वर्दी पकड़कर नेम प्लेट तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है।
ये वीडिया भी देखिए…
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network