₹265 लाख करोड़ संभालने वाली फर्म ने बताए 9 स्टॉक्स के नाम, कहा- खरीद लो, जाएंगे ऊपर

Must Read

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. लेकिन पिछले पूरे हफ्ते और इस हफ्ते के शुरुआती बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि अब बाजार में कई महीनों से चला आ रहा कंसोलिडेशन का फेज खत्म हो चुका है और शेयर मार्केट यहां से ऊपर की राह पकड़ेगा. हालांकि, यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि बाजार आखिर कहां जाएगा लेकिन कैसे भी मार्केट में अच्छे शेयरों की वैल्यू हमेशा होती है. अच्छे शेयरों की पहचान के लिए खुदरा निवेशक अक्सर बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म्स पर निर्भर करते हैं. यूएस की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म में से एक गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय बाजार में ट्रेड होने वाले कई शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. स्टेटिस्टा के अनुसार, गोल्डमैन के पास 2024 में 3.1 लाख करोड़ डॉलर या 265 लाख करोड़ रुपये का फंड अंडर मैनेजमेंट था.

इन शेयरों में एचडीएफसी से लेकर अडानी तक के शेयर शामिल हैं. फर्म ने बताया है कि ये शेयर कहां तक जाने की क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं कि ये शेयर कौन से हैं और इनका टारगेट प्राइस क्या है?

HDFC बैंक: गोल्डमैन सैक्स ने ₹2,090 प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है, जिसमें 15% तक की बढ़त की संभावना है. बैंक आरबीआई की लिक्विडिटी नीतियों से फायदा उठा सकता है, जिससे डिपॉजिट ग्रोथ को समर्थन मिलेगा. लोन-टू-डिपॉजिट अनुपात स्थिर होने के बाद लोन ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक: ₹796 का टारगेट तय किया गया है, इसे ग्रोथ एट अ रीजनबल प्राइस (GARP) स्टॉक माना गया है. FY25-27E के दौरान 31% CAGR की कमाई वृद्धि का अनुमान है. फंड की लागत दर में सुधार और मजबूत कोर पोर्टफोलियो के चलते स्थिरता बनी रहेगी.

टाइटन: ₹3,900 का लक्ष्य तय किया गया है, ज्वेलरी व्यवसाय की EBIT ग्रोथ FY26E में 20% तक बढ़ने की उम्मीद है. 15%+ ज्वेलरी रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन में 11-11.5% सुधार के कारण यह वृद्धि संभव होगी.

GCPL: टारगेट ₹1,370 रखा गया है, कंपनी का प्रदर्शन नए फार्मूलेशन से बेहतर हुआ है. एयर केयर और फैब्रिक केयर में तेजी के साथ साबुन की कीमतों में वृद्धि से EBITDA मार्जिन में सुधार होगा.

अडानी पोर्ट व एसईज़ी: ₹1,400 का टारगेट तय किया गया है, FY26-27E में पोर्ट वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद है. कोलंबो, तंजानिया, गोपालपुर और विजिनजाम पोर्ट के संचालन से दोहरे अंकों की ग्रोथ संभव होगी.

इंडिगो: ₹5,050 का लक्ष्य दिया गया है, एयरलाइन के नए विमान डिलीवरी से मार्केट शेयर बढ़ेगा. इंडस्ट्री में समेकन हो रहा है और कंपनी की लागत दक्षता से मुनाफे में सुधार होगा.

महिंद्रा & महिंद्रा: ₹3,800 का टारगेट रखा गया है, अनलिस्टेड सब्सिडियरी से वैल्यू अनलॉकिंग की संभावना है. EV रेंज की आपूर्ति Q2CY25 से बढ़ेगी, और PLI स्कीम से कंपनी को फायदा मिल सकता है.

अपोलो हॉस्पिटल्स: ₹8,025 का लक्ष्य तय किया गया है, FY26E में हॉस्पिटल ऑक्यूपेंसी 210 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ने की उम्मीद है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Apollo 24×7 के ब्रेक-ईवन पर पहुंचने और डायग्नोस्टिक्स बिजनेस के विस्तार की संभावना है.

पावर ग्रिड: ₹375 का टारगेट तय किया गया है, भारत में FY50E तक पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर $500 अरब से अधिक का निवेश होगा. ग्रिड विस्तार को पावर जनरेशन से तेज़ी से बढ़ाना होगा ताकि सिस्टम की स्थिरता बनी रहे.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -