Sonu Nigam On Stone Pelting: सोनू निगम बॉलीवुड के टॉप प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं. उनकी आवाज के करोड़ों फैंस हैं. सिंगर के गाने तो खूब हिट होते ही हैं वहीं उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट भी हाउसफुल रहते हैं. लेकिन इन कॉन्सर्ट में की बार विवाद भी होते रहते हैं. हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए थे. वहीं अब सोनू निगम ने परफॉर्मेंस के दौरान पथवार की घटना पर क्लियरिफिकेशन जारी किया है.
सोनू निगम ने पत्थरबाजी की घटना पर जारी किया क्लियरिफिकेशन
सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक अपडेट शेयर किया और उन्होंने किसी भी पत्थरबाजी की घटना से इनकार किया, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर पर कुछ चीजें फेंकी गई थीं. इन चीज़ों में एक स्मोकिंग डिवाइस और एक हेडगियर शामिल है जिसे “पुकी बैंड” नाम से जाना जाता है. सोनू ने पूकी बैंड पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा है.
उन्होंने लिखा, “डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है. मंच पर किसी ने वेप फेंका था जो शुभंकर की चेस्ट पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में इंफॉर्म किया गया था. मैंने शो रोक दिया और कॉलिजियंस से रिक्वेस्ट की और याद दिलाया कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो शो को अचानक बंद करना होगा.” उन्होंने आगे कहा, उसके बाद मंच पर एकमात्र चीज़ पूकी बैंड को उछाला गया. जो वास्तव में अजीब था.”
इससे पहले, मीडिया ने बताया था कि ये म्यूजिक कॉन्सर्ट एक यूनिवर्सिटी फेस्ट का हिस्सा था, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी.
सोनू ने आईफा आयोजकों से जाहिर की थी निराशा
इससे पहले, सोनू ने हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड फंक्शन के आयोजकों से निराशा जाहिर की थी. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेस्ट प्ले बैक सिंगर कैटेगिरी में नॉमिनेटेड लोगों का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. जिसमें बताया गया कि फिल्म के उनके हिट गीत ‘मेरे ढोलना 3.0’ के बावजूद उनका नाम गायब था, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया था. “रौद्र रस” पर आधारित यह गीत एक भूत की फीलिंग्स को दिखाता है जिसके साथ उसके ही परिवार ने अन्याय किया है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News