इस रिपोर्ट के बाद जोमैटो और स्विगी शेयर बेचने की लगी होड़, दबाकर हो रही बिकवाली

Must Read

Last Updated:March 26, 2025, 13:46 ISTज़ोमैटो और स्विगी के शेयरों में गिरावट आई है. ब्रोकरेज फर्म BofA ने इन दोनों शेयरों की रेटिंग और टार्गेट प्राइस घटा दिए हैं.फूड डिलीवरी से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल कंपनियां क्विक कॉमर्स के घाटे को पूरा करने में कर रही हैं.हाइलाइट्सजोमैटो और स्विगी के शेयरों में भारी गिरावट.BofA ने दोनों कंपनियों की रेटिंग और टार्गेट प्राइस घटाए.स्विगी की तुलना में जोमैटो की स्थिति बेहतर.नई दिल्‍ली. देश के ऑनलाइन फूड डिलीवरी बाजार की दो प्रमुख कंपनियों ज़ोमैटो और स्विगी के शेयरों में आज जोरदार गिरावट आई है. ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) द्वारा दोनों कंपनियों की रेटिंग ओर टार्गेट प्राइस में कटौती करने के बाद से ही निवेशकों में जोमैटो और स्विगी शेयरों को बेचने की होड़ लगी है. स्विगी शेयर दोपहर 1:25 बजे एनएसई पर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 330 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे में यह 326.50 रुपये तक चला गया. जोमैटो का शेयर भी आज डाउन है और समाचार लिखे जाने तक यह 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 204.58 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज जोमैटो शेयर कल के 209.81 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 202.35 रुपये पर खुला.

BofA ने फूड डिलीवरी में धीमी वृद्धि और क्विक कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंता जताई है. इसी कारण ब्रोकरेज ने ज़ोमैटो की रेटिंग ‘बाय’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ और स्विगी की रेटिंग ‘बाय’ से ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दी गई है इतना ही नहीं दोनों कंपनियों के शेयरों के टार्गेट प्राइस में भी कटौती की है. बोफा ने ज़ोमैटो का टार्गेट प्राइस प्राइस ₹300 से घटाकर ₹250 कर दिया गया है. स्विगी का टारगेट प्राइस ₹420 से घटाकर ₹325 कर दिया गया है.

स्विगी से बेहतर है जोमैटो की स्थिति BofA की रिपोर्ट के अनुसार, क्विक कॉमर्स सेक्टर, जिसे पहले हाई-ग्रोथ और लाभदायक माना जा रहा था अब लगातार नुकसान और भारी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि ज़ोमैटो की स्थिति स्विगी से बेहतर है क्योंकि कंपनी के पास बड़ा स्केल है. क्विक कॉमर्स में पहले एंट्री का फायदा मिल रहा है और जोमैटो के पास मजबूत वित्तीय स्थिति और बेहतर मुनाफे के साथ अधिक नकदी भंडार है. वहीं, स्विगी को क्विक कॉमर्स में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा है.

BofA के अनुसार, कंपनियां ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं कर पाएंगी क्योंकि ग्रोथ पहले ही धीमी हो रही है. ज़ोमैटो और स्विगी अब अपने 10-मिनट इन-हाउस कैफे सर्विस पर निवेश कर रहे हैं, जिससे उनके खर्च और बढ़ सकते हैं. BofA ने यह भी बताया कि फूड डिलीवरी से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल कंपनियां क्विक कॉमर्स के घाटे को पूरा करने में कर रही हैं.

जोमैटो और स्विगी शेयरों का प्रदर्शन जोमैटो शेयर पिछले एक महीने में करीब 11 फीसदी टूटा है.वहीं, छह महीने में इसका भाव 28 फीसदी गिर गया है. साल 2025 में अब तक यह 26 फीसदी टूट चुका है तो पिछले एक साल में इसने 11.86 फीसदी रिटर्न दिया है. स्विगी शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 4 फीसदी से ज्‍यादा टूटी है. छह महीने में यह 27 फीसदी गिरा है तो साल 2025 में अब तक 39 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 27 फीसदी नुकसान कराया है.

(IANS इनपुट के साथ)

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 13:46 ISThomebusinessइस रिपोर्ट के बाद जोमैटो और स्विगी शेयर बेचने की लगी होड़, दबाकर हो रही बिकवाली

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -