ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचे-OxBig News Network

Must Read

Most Ducks In IPL History: मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 11 रनों से हराया. लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी (Most Ducks In IPL History) ग्लेन मैक्सवेल बन गए हैं. अब तक आईपीएल के 135 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल 19 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ साई किशोर (Sai Kishore) ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. 

ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा

वहीं, इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 18-18 बार जीरो पर पवैलियन लौटे हैं. बहरहाल, ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. जबकि दिनेश कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेले.

इस फेहरिस्त में सुनील नरेन और पीयूष चावला का नाम

आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन (Sunil Narine) सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सुनील नरेन 16 बार जीरो पर पवैलियन लौटे. इसके अलावा पीयूष चावला (Piyush Chawla) पांचवें नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल (IPL) इतिहास में पीयूष चावाला 16 बार डक पर आउट हुए. आईपीएल में पीयूष चावाला पंजाब किंग्स (PBKS) के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेले.

RR vs KKR: कोलकाता के खिलाफ भी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे सैमसन, प्लेइंग इलेवन रियान के लिए बनेगी सिरदर्द?

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -