Punjab National Bank ने कस्‍टमर्स से कहा KYC करें अपडेट, वरना… ये है आख‍िरी डेट; जानें Online अपडेट का तरीका

0
7
Punjab National Bank ने कस्‍टमर्स से कहा KYC करें अपडेट, वरना… ये है आख‍िरी डेट; जानें Online अपडेट का तरीका

Last Updated:March 25, 2025, 12:07 ISTआपका बैंक खाता अगर पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में है तो आपके ल‍िए बैंक ने जरूरी नोट‍िस जारी क‍िया है. नोट‍िस के अनुसार ज‍िन ग्राहकों ने अभी तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, वो जल्‍दी से जल्‍दी पूरी कर लें. वे…और पढ़ेंपंजाब नेशनल बैंक ने यूजर्स को जल्‍दी से जल्‍दी केवाईसी अपडेट करने को कहा हाइलाइट्सPNB ने ग्राहकों को KYC अपडेट करने की सलाह दी.31 मार्च 2025 तक KYC अपडेट करना अनिवार्य.PNB One ऐप से ऑनलाइन KYC अपडेट करें.नई द‍िल्‍ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कस्‍टमर्स को अपने केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) ड‍िटेल अपडेट करने के लिए याद दिलाया है. अकाउंटहोल्‍डर्स से बैंक ने आग्रह क‍िया है क‍ि वे अपनी बैंकिंग सेवाओं में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए समय सीमा तक इस अपडेट को पूरा कर लें. क्‍योंक‍ि जो कस्‍टमर्स ऐसा नहीं करते हैं, उनका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है.

बता दें क‍ि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कस्‍टमर्स को बिना रुकावट बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च 2025 तक केवाईसी अपडेट करने को कहा है. दरअसल, बैंक का ये निर्देश भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद आया है, ज‍िसमें RBI ने सभी कस्‍टमर्स की केवाईसी पूरी करने के न‍िर्देश द‍िए हैं. PNB ने जो नोट‍िस जारी क‍िया है, उसके अनुसार ज‍िन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट 31.03.2025 तक लंबित हैं वो 10 अप्रैल तक अपडेट कर सकते हैं.

KYC क्‍यों जरूरी ?KYC के जर‍िए धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अनधिकृत लेन-देन को रोकने में मदद म‍िलती है. बैंक नियमित रूप से ग्राहक की जानकारी को अपडेट करते हैं ताकि वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. अगर आप PNB ग्राहक हैं, तो यह देखना जरूरी है कि आपकी KYC जानकारी को अपडेट करने की आवश्यकता है या नहीं. आप ऑनलाइन भी KYC अपडेट कर सकते हैं, जान‍िये उसका क्‍या तरीका है.

E-KYC अपडेट कैसे करें:Google Play Store या Apple App Store से PNB One ऐप डाउनलोड करेंअपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करेंऐप में KYC अपडेट ऑप्‍शन पर जाएंचेक करें कि आपका KYC अपडेट लंबित है या नहींअगर स्टेटस में लंबित अपडेट दिख रहा है, तो ‘KYC अपडेट करें’ पर टैप करेंOTP प्रक्रिया के जरिए अपनी आइडेंट‍िटी वेर‍िफ‍िकेशन करेंआधार से जुड़े अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करेंसुनिश्चित करें कि OTP वेर‍िफ‍िकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 12:00 ISThometechPNB ने कस्‍टमर्स से कहा KYC करें अपडेट, वरना…; जानें Online अपडेट का तरीका

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here