Last Updated:March 26, 2025, 09:48 IST
Iran VS US Missile: ईरान ने अपनी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का खुलासा कर अमेरिका को ताकत दिखाई, जिसमें हजारों मिसाइलें हैं. ट्रंप प्रशासन ईरान को नया परमाणु समझौता करने की चेतावनी दे रहा है, जबकि अमेरिका मिडिल ईस्…और पढ़ें
ईरा ने एक बार फिर अपनी अंडर ग्राउंड मिसाइल सिटी बना रखी है.
हाइलाइट्स
- ईरान ने अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का खुलासा किया
- ट्रंप ने ईरान को नया परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी
- अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में युद्धपोत और स्टील्थ बॉम्बर्स तैनात किए
तेहरान: ट्रंप प्रशासन लगातार ईरान को धमकी दे रहा है. हूती विद्रोहियों पर हमले के बाद भी ट्रंप प्रशासन ने सीधी धमकी ईरान को दी. लेकिन ईरान भी कच्चा खिलाड़ी नहीं है. उसने अब अमेरिका को अपनी ताकत दिखा दी है. ईरान ने जमीन के नीचे बसा एक मिसाइल सिटी दिखाया है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार को अपने एयरोस्पेस बलों के लिए एक अंडरग्राउंड सिटी का अनावरण किया है, जिसमें हजारों सटीक मिसाइलें हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अंडरग्राउंड सिटी में खैबर शेकन, गदर, सेज्जिल, इमाद और हज कासेम सहित कई मिसाइलें शामिल हैं. इससे पहले 10 जनवरी को IRGC कमांडरों ने एक अंडरग्राउंड मिसाइल बेस का दौरा किया था, जिसका मकसद सीधे तौर पर दुश्मनों को डराना था.
मंगलवार को आए वीडियो में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बघेरी और IRGC के एयरोस्पेस कमांडर अमीर अली हाजीजादेह नजर आते हैं. दोनों गर्व से अपनी मिसाइलें दिखा रहे हैं. इनमें से कई मिसाइलें ऐसी हैं, जिसके जरिए पिछले साल इजरायल पर हमला किया गया था. मंगलवार को जब ईरान ने नया वीडियो फुटेज जारी किया तो इसमें उसकी कमजोरी भी नजर आई. दरअसल सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि सभी मिसाइलें एक लंबी खुली सुरंग में रखी है. इसमें कोई भी मजबूत दरवाजा या सुरक्षा दीवारें नहीं हैं. द वार जोन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर एक भी हमला हुआ तो कोई भी दीवार या गैप न होने से एक के बाद एक धमाके होंगे.
Iran is responding to external threats by releasing a new video showcasing one of its underground missile tunnel systems, packed with missile engines, mobile launchers, and a range of advanced weaponry. The footage prominently features the Paveh cruise missile, the Ghadr-380… pic.twitter.com/ILsdlrPtQy
— Basha باشا (@BashaReport) March 25, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News