Image Source : FILE
गूगल जेमिनी 2.5
Google ने अब तक का सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 लॉन्च कर दिया है। गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने इस नए एआई मॉडल के बारे में जानकारी शेयर की है। इसके अलावा ChatGPT में भी नया इमेज फीचर जोड़ा गया है, जिसके जरिए यूजर्स इस एआई टूल का इस्तेमाल करके इमेज जेनरेट कर पाएंगे। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने चैट जीपीटी के इस फीचर की जानकारी शेयर की है।
Gemini 2.5
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने Gemini 2.5 को लॉन्च करते हुए बताया कि यह कंपनी का अब तक का सबसे इंटेलिजेंट एआई है। Gemini 2.5 के साथ इसका प्रो वर्जन Gemini 2.5 Pro को पेश किया गया है। ये दोनों एआई टूल स्टेट-ऑफ-आर्ट थिंकिंग मॉडल हैं, जिसमें रीजनिंग और कोडिंग का बेहतर एक्सपिरियंस मिल सकेगा। AI बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Imarena के मुताबिक, जेमिनी का यह एडवांस वर्जन यूजर्स को आने वाले कुछ सप्ताह में मिलने लगेगा। इस एआई टूल को एडवांस यूजर्स Gemini AI Studio और Gemini ऐप के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
सुंदर पिचाई ने एक ग्राफ के जरिए बताया कि Gemini 2.5 में चीन के लोकप्रिय एआई टूल DeepSeek, सैम ऑल्टमैन के OpenAI o3 mini और Grok AI के मुकाबले बेहतर रीजनिंग कैपेबिलिटीज हैं। पिचाई ने बताया कि इस एआई टूल के रीजनिंग कैपेबिलिटीज को इस तरह से समझा जा सकता है कि यह सिंगल लाइन प्राम्प्ट का इस्तेमाल करके बेसिक वीडियो गेम को कोडिंग के जरिए क्रिएट कर सकता है।
ChatGPT का इमेज फीचर
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने चैट जीपीटी के नए इमेज टूल को लॉन्च किया है। सैम ऑल्टमैन ने बताया कि यह नया इमेज टूल एक आसाधारण टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट है। इस इमेज फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स चैट जीपीटी के जरिए रियल टाइम में इमेज क्रिएट कर सकेंगे। इस टूल के जरिए क्रिएट किए गए इमेज में एक हाई वाटर मार्क का इस्तेमाल किया जाएगा, जो यूजर्स को क्रिएटिव फ्रीडम दे सकेगा यानी चैट जीपीटी के जरिए बनाए गए क्रिएटिव इमेज की आसानी से पहचान हो सकेगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News