Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन हो रहे आतंकी हमले से स्थिति बदतर होती जा रही है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार अपने देश के हालातों से निपटने के बजाये आए दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपनी जनता को भड़काने का काम कर रही है. हाल ही में बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक और सेना के काफीले पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा है. पाकिस्तानी सरकार ने जनता में मन में इतना जगह घोल दिया है कि वे कश्मीर को लेकर जिहाद की बात करने लगे.
‘हिंदुओं को मारेंगे, जन्नत नसीब होगी’
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वहां के लोगों से पूछा कि क्या आप कश्मीर जाना चाहेंगे, जिस पर वहां की आवाम ने भड़काऊ जवाब दिया. एक शख्स ने कहा, “इंशाअल्लाह… जरूर जाएंगे. वहां जाकर हिंदुओं और काफीरों को मारेंगे. हिंदुओं को मारना सवाब का काम है. हम इस्लाम के घर में पैदा हुए हैं. हमें तर्बियत ये दी गई है कि जिधर कलमे का नाम है, जिधर मुसलमानों का नाम है, उधर जान कुर्बान है. शहीद होंगे तो जन्नत में जाएंगे.”
महंगाई पर पाकिस्तानियों को अजीबो-गरीब जवाब
पाकिस्तान में हो रही महंगाई पर पूछे गए सवाल पर उस शख्स ने कहा, “हम पैदा ही गरीब घर में हुए हैं तो ऐसे हालात में क्या कर सकते हैं. मैं रोऊं या किसी और के रोने से महंगाई तो कम होने वाली नहीं है.” एक अन्य शख्स ने कहा, “घर में बच्चे भूखे सो रहे हैं और यहां लोग चार-चार दिन के लिए जलसों प जा रहे हैं अपने आप को जलील कर रहे हैं. कुरान के फैसले को गलत मत कहो. जैसी आवाम है वैसी हुक्मरान है. अल्लाह चाहे जिसे इज्जत दे या जिल्लत दे.”
एक अन्य शख्स ने कहा, “अगर मुझे सिर्फ इंडिया घुसने का मौका मिले तो इंडिया को तबाह करके वापस आऊंगा. अगर कोई इस्लमाम के खिलाफ काम करेगा तो क्या उसे छोड़ देंगे.” हालांकि उस शख्स ने पाकिस्तान सरकार पर भी महंगाई को लेकर निशाना साधा. उसने कहा कि हमारी हुकूमत ने हमें कहीं नहीं छोड़ा.
ये भी पढें : मार्क कार्नी या पियरे पोलीवरे? डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए कनाडा के लोग किसे चुनेंगे अपना नेता
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News