देसी का दम! 50MP कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी, कीमत 7 हजार से कम

Must Read

Last Updated:March 25, 2025, 21:18 ISTLava Shark Mobile Price : भारतीय कंपनी लावा ने नया एंट्री लेवल मोबाइल लॉन्‍च किया है, जिसकी कीमत तो 7 हजार रुपये से भी कम है, लेकिन इसके फीचर महंगे से महंगे फोन को भी टक्‍कर दे सकते हैं.लावा शॉर्क पर 1 साल की वारंटी और फ्री सर्विस की सुविधा मिल रही है. हाइलाइट्सलावा ने 6,999 रुपये में नया एंट्री लेवल फोन लॉन्च किया.फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी है.फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है.नई दिल्‍ली. अगर आप भी कम कीमत पर दमदार फोन की तलाश में हैं तो जरा इस देसी कंपनी की ओर नजर डालिए. भारतीय कंपनी लावा (Lava) ने मंगलवार को अपना नया प्रोडक्‍ट शॉर्क (Lava Shark) लॉन्‍च कर दिया है, जो अपने प्राइस रेंज में अन्‍य सभी मोबाइल को तगड़ा नुकसान पहुंचा जा सकता है. कंपनी ने बेहद कम कीमत में ही इसमें कई दमदार फीचर्स अपने उपभोक्‍ताओं को उपलब्‍ध कराया है.

लावा के इस एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन में न सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्‍तेमाल किया है, बल्कि 50 मेगापिक्‍सल का जबरदस्‍त प्राइमरी कैमरा भी दिया है. यह मोबाइल Unisoc T606 चिपसेट से लैस है, जो बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए LITTLE तकनीक का उपयोग करता है. यह फोन Android 14 से लैस है, जिसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

कितनी है कीमत और स्‍टोरेजकंपनी ने लावा शॉर्क को 4जीबी रैम के साथ उतारा है, जिसमें 64 जीबी का स्‍टोरेज मिलता है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. मोबाइल में 6.7 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 720 x 1,612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 269ppi देता है. इसके रैम को वर्चुअली 4जीबी और बढ़ाया जा सकता है और इनबिल्ट स्टोरेज 256GB तक बढ़ा सकते हैं. यह फोन 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

कैमरा है इसकी खासियतइस मोबाइल के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में एलईडी फ्लैश यूरिनट के साथ 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है. सिक्‍योरिटी के लिए इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर लगाया गया है. IP54 रेटिंग से लैस होने की वजह से इस फोन को धूल से बचाने में सफलता मिलती है.

घर पर ही मिलेगी सर्विसकंपनी ने इस फोन के साथ एक और खास तोहफा अपने ग्राहकों को दिया है. कंपनी ने इस फोन पर 1 साल की वारंटी दी है और साथ ही घर पर ही फ्री सर्विस करने का भी ऑफर दिया है. फिलहाल यह फोन लावा के सभी रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है. कंपनी ने इसमें दो कलर ऑप्‍शन दिए हैं. स्‍टील्‍थ ब्‍लैक और टाइटेनियम गोल्‍ड उपलब्‍ध हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 21:18 ISThometechदेसी का दम! 50MP कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी, कीमत 7 हजार से कम

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -