Last Updated:March 25, 2025, 18:37 ISTशंघाई के एक रेस्टोरेंट में हाफ प्लेट चिकन के लिए 5500 रुपये का बिल थमाया गया. इस चिकन को क्लासिकल म्यूजिक सुनाकर पाला जाता है. सोशल मीडिया पर इस मामले का जमकर मजाक उड़ा. इंफ्लुएंसर ने इसे महंगा और मनगढ़ंत कहानि…और पढ़ेंइस खास नस्ल के चिकन को सूरजमुखी चिकन कहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सशंघाई रेस्टोरेंट में हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5500 रुपये.चिकन को क्लासिकल म्यूजिक सुनाकर पाला जाता है.सोशल मीडिया पर इस मामले का जमकर मजाक उड़ा.नई दिल्ली. हाफ प्लेट चिकन के लिए 5000 रुपये का बिल बड़े से बड़े रेस्टोरेंट में जाने वालों को भी हैरानी में डाल सकता है. लेकिन यह सच है. चीन के शंघाई स्थित एक रेस्टोरेंट में हाफ प्लेट चिकन के लिए 5500 रुपये या (480 युआन) का बिल थमा दिया. 14 मार्च को एक इंफ्लुएंसर ने इस रेस्टोरेंट का वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस चिकन के इतना महंगा होने की वजह पूछी तो रेस्टोरेंट की ओर से हैरान करने वाला जवाब मिला.
इंफ्लुएंसर ने मजाक में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछा कि क्या इस चिकन को गाने सुनाकर और दूध पिलाकर बड़ा किया जाता है. जिसके जवाब में कर्मचारियों ने सच में कहा कि हां इन्हें क्लासिकल म्यूजिक सुनाकर बड़ा किया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन मुर्गियों को दूध भी पिलाया जाता है. यह एक खास तरह की मुर्गी जो ग्वांगडोंग में एक फार्म से लाई जाती है.
क्यों खास है ये मुर्गीएक फार्म की ऑनलाइन जानकारी के अनुसार, इस चिकन की नस्ल को सनफ्लावर चिकन कहते हैं. सनफ्लावर चिकन को सूरजमुखी के तनों और मुरझाए फूलों के रस से पाला जाता है. इसका मांस बेहद नरम और स्वादिष्ट होता है, जिस वजह से यह मिशेलिन स्टार शेफ्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इस खास नस्ल के चिकन को प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाता है और इसकी कीमत करीब 2,300 रुपये प्रति किलो बताई जाती है. अगर रेस्टोरेंट में इसे ऑर्डर किया जाए, तो एक पूरे चिकन की कीमत 11,500 रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. जब स्थानीय मीडिया ने इस दावे की पड़ताल की, तो रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने बताया कि इस चिकन को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है, लेकिन इन्हें दूध नहीं पिलाया जाता जैसा कि अफवाह थी.
सच या सिर्फ मार्केटिंग का खेल?इन्फ्लुएंसर ने इस महंगे चिकन को चखने का मन तो बनाया था, लेकिन जब उसे यह पता चला कि कई दावे झूठे हैं, तो उसने नाराजगी जताई. उसने स्टाफ से कहा, “महंगे खाने की कीमत देना ठीक है, लेकिन मनगढ़ंत कहानियों पर यकीन नहीं कर सकता.” यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस रेस्टोरेंट का जमकर मजाक उड़ाया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 18:37 ISThomebusinessमहीने के राशन के बराबर हाफ प्लेट चिकन की कीमत, वजह सुन चकरा जाएगा दिमाग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News