उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच 19 मार्च को शुरू हो गई. इस बीच परीक्षा में खुलेआम नकल कर रहे छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे शूट करने वाला शख्स अलग-अलग क्लासरूम में जाकर नकल करते बच्चों का वीडियो बनाता है, जो प्रश्न पत्र के साथ-साथ किताबें लेकर बैठे हुए हैं. लोग इस वीडियो को उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई एक परीक्षा का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “ये है बाबा योगी का उत्तर प्रदेश जहां सरेआम परीक्षाओं में धांधली चल रही है. पेपर लीक तो छोड़िए, पैसा फेंक तमाशा देख चल रहा है. पता नहीं कहां जा रहा है हमारा देश अब तो अनपढ़ों को officer और पढ़े लिखों की चपरासी बनाया जाएगा.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 27 फरवरी, 2024 का है जब एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ छात्र नकल करते पकड़े गए थे. तब बाराबंकी के इस परीक्षा केंद्र पर जुर्माना लगते हुए ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक ये वीडियो यूपी, बाराबंकी के एक लॉ कॉलेज का है. 27 फरवरी, 2024 को हुई इस परीक्षा में छात्र सामूहिक रूप से नकल करते दिखाई दिए थे. ये छात्र स्टूडेंट गाइड और नोट्स के सहारे एलएलबी की परीक्षा दे रहे थे. इस दौरान एक छात्र ने नकल कर रहे बच्चों का वीडियो बना कर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
इटीवी की एक खबर में बताया गया है कि टीआरसी लॉ कॉलेज के छात्र शिवम सिंह का सेंटर बाराबंकी के इसी लॉ कॉलेज में पड़ा था. ऐसा आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रिंसिपल ने शिवम से नकल करवाने के लिए पैसों की मांग की थी. लेकिन, शिवम ने पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कॉलेज ने शिवम को प्रवेश पत्र नहीं दिया. फिर, 27 फरवरी, 2024 को शिवम ने कॉलेज जाकर परीक्षा में खुलेआम नकल कर रहे छात्रों का वीडियो फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर दिया था.
खबरों के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षा केंद्र पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था और इस कॉलेज को अगले छह साल तक परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का आदेश दिया गया था. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था.
साफ है, बाराबंकी के कॉलेज की परीक्षा में बेधड़क नकल करते छात्रों के एक पुराने वीडियो को हाल ही का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJTAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News