Last Updated:March 25, 2025, 13:05 IST
Diamond Theft US: अमेरिका के फ्लोरिडा में हीरों की एक चोरी देखी गई. 6.6 करोड़ के डायमंड झुमके एक चोर चुरा ले गया. बाद में जब उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसने इन्हें निगल लिया. हफ्तों के इंतजार के बाद पुलिस इन्हें वाप…और पढ़ें
अमेरिका में चोरी के बाद शख्स हीरा निगल गया. (X/OrlandoPolice)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में डायमंड चोरी का मामला आया है
- एक चोर ने 6.6 करोड़ रुपए के हीरे चोरी कर लिए
- पुलिस को देखकर इसने उन्हें निगल लिया
वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हैरान करने वाली चोरी का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स ने टिफनी ज्वैलर्स से 7.7 लाख डॉलर (6.6 करोड़ रुपए) के हीरे के झुमके चुराए. लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई. गिरफ्तारी के दौरान उसने उन्हें निगल लिया. पुलिस को जब पता चला तो झुमकों के शरीर से बाहर आने का हफ्तों इंतजार करना पड़ा. ऑरलैंडो पुलिस ने 32 साल के जयथन गिल्डर को 26 फरवरी को हिरासत में लिया था. ह्यूस्टन का यह शख्स फ्लोरिडा के मशहूर टिफनी स्टोर से दो जोड़ी झुमके चुराने का आरोपी है.
पुलिस ने उसे पकड़कर जेल में डाल दिया. तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ नहीं मिला. बाद में पुलिस उसे जेल से अस्पताल ले गई और उसका एक्स-रे कराया. एक्स-रे तस्वीरों से खुलासा हुआ कि उसने सबूत मिटाने के लिए गहने निगल लिए. पुलिस ने जब गहने बरामद कर लिए तो गिल्डर पर मास्क के साथ डकैती और फर्स्ट डिग्री की बड़ी चोरी का केस दर्ज हुआ. टिफनी के स्टोर में जब गिल्डर लूट के लिए पहुंचा था तो उसने कर्मचारियों से कहा कि वह ऑरलैंडो मैजिक बास्केटबॉल खिलाड़ी के लिए डायमंड झुमके और अंगूठी खरीदना चाहता है.
Shoutout to our detectives in the Violent Crimes Unit!
After a long and laborious investigation involving stolen jewelry, they were able to recover over $769,000 worth of earrings swallowed by the suspect.
Detectives monitored Jaythan Gilder for more than a dozen days at… pic.twitter.com/GFoPjkCURo
— Orlando Police (@OrlandoPolice) March 21, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News