अमेरिका से नहीं संभल रही खुफिया जानकारी! हूती हमले की डिटेल तो कुछ नहीं, न्यूक्लियर सीक्रेट भी हुए हैं लीक

0
5
अमेरिका से नहीं संभल रही खुफिया जानकारी! हूती हमले की डिटेल तो कुछ नहीं, न्यूक्लियर सीक्रेट भी हुए हैं लीक

Last Updated:March 25, 2025, 14:39 IST

US Secret Leak: अमेरिका को सीक्रेट जानकारी लीक से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. ट्रंप की टीम ने हूतियों पर हमले से जुड़े चैट ग्रुप में एक पत्रकार को जोड़ लिया. लेकिन यह पहली बार नहीं है कि अमेरिका की खुफिया जानकारी …और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से खुफिया जानकारी लीक हुई है.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका की एक खुफिया जानकारी लीक हुई है
  • हूती हमले से जुड़ी जानकारी लीक होने से हड़कंप मच गया
  • इससे पहले भी अमेरिका की ओर से जानकारी लीक होती रही हैं

वॉशिंगटन: अमेरिका को एक बार फिर सीक्रेट जानकारी लीक होने के मामले में शर्मिंदा होना पड़ा है. ट्रंप के खास और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने अनजाने में अटलांटिक पत्रिका के प्रधान संपादक जेफरी गोल्डबर्ग सीक्रेट चैट ग्रुप में जोड़ लिया गया. यह ग्रुप यमन के हूतियों पर हमले से जुड़ा था. इसमें हमले का टार्गेट, हथियारों से जुड़ी और अन्य सीक्रेट जानकारियां शेयर की जा रही थीं. अब इस खबर के सामने आने के बाद ट्रंप प्रशासन को जवाब देते नहीं बन रहा है.

वास्तव में तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध का मामला है, लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे बेहद सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश में है. जब ट्रंप से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने अटलांटिक पत्रिका पर ही सवाल उठा दिए. वहीं जब रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘आप एक धोखेबाज और बेहद बदनाम तथाकथित पत्रकार के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने झूठ फैलाने को अपना पेशा बना लिया है.’ अमेरिका इस समय अपनी इज्जत बचाने में लगा है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उसकी खुफिया जानकारियां लीक हो गईं. एक मामले में तो अमेरिका के न्यूक्लियर सीक्रेट ही सार्वजनिक हो गए थे. इस लेख में हम ऐसी ही लीक जानकारियों की बात करेंगे.

ईरान पर हमले का प्लान हुआ था लीक
अक्टूबर 2024 में ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया था. इजरायल तब ईरान की प्रमुख मिलिट्री साइटों पर हमला करने का प्लान बना रहा था. इजरायल ने इसके बारे में अमेरिका को जानकारी दी थी. इजरायल ईरान पर एक भी हमला कर पाता उससे पहले ही ये जानकारी ईरान से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल पर लीक हो गई. यह लीक सीधे अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA से हुई थी, जिस कारण पूरी दुनिया में अमेरिका की छीछालेदर हुई. यह सवाल उठाया जाने लगा कि आखिर अमेरिका के सहयोगी उसके ऊपर कैसे विश्वास कर सकते हैं. हालांकि बाद में अमेरिका ने आसिफ रहमान नाम के अधिकारी को दस्तावेज लीक करने के मामले में दोषी पाया था. लीक डॉक्यूमेंट में इजराइल के गोला-बारूद की गतिविधियों और ड्रोन का खुलासा हुआ था.

परमाणु जानकारी हुई थी लीक
अमेरिकी सेना के सैनिकों ने एक बार परमाणु हथियारों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां लीक कर दी थीं. साल 2021 की बात है जब यूरोप में तैनात अमेरिकी सैनिकों ने परमाणु सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल याद रखने के लिए ऑनलाइन स्टडी एप का इस्तेमाल किया. जांच वेबसाइट बेलिंगकैट ने इसका खुलासा किया था, जिसमें पता चला कि सीक्रेट जानकारियां सार्वजनिक हो गई हैं. इसमें यूरोप में अमेरिकी परमाणु ठिकानों की जानकारी भी शामिल थी. जैसे नीदरलैंड के वोल्केल एयर बेस पर हथियारों और खाली तहखानों की संख्या भी थी. सिक्योरिटी कैमरों की स्थिति, गश्त का शेड्यूल और खास कोड भी शामिल थे. दरअसल सैनिकों को लंबे और जटिल सुरक्षा प्रोटोकॉल याद करने पड़ते हैं, जिस कारण उन्होंने इन एप का सहारा लिया. उनसे गलती यह हुई कि उन्होंने इसकी सेटिंग निजी रखने की जगह सार्वजनिक कर दिया. शोधकर्ताओं ने पाया कि खास कीवर्ड सर्च करने पर ये जानकारियां आसानी से मिल गईं.

homeworld

US से नहीं संभल रही सीक्रेट जानकारी! परमाणु सीक्रेट भी हो चुके हैं लीक

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here