कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार देर रात की है। कार में सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजा सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।
चोटिल हुए सोनाली सूद और भांजे
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली सूद और उनके भांजे को कुछ चोटें आई हैं। दोनों का इलाज मैक्स अस्पताल में जारी है और उन्हें 48 से 72 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सोनू सूद को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत नागपुर पहुंच गए।
सोनू सूद के प्रवक्ता ने किया कंफर्म
अभिनेता सोनू सूद के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल अस्पताल में उनके साथ हैं।’ अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, सोनाली की बहन को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
सोनाली और सोनू की प्रेम कहानी नागपुर से हुई थी शुरू
बता दें कि सोनाली सूद नागपुर में पढ़ाई कर रही थीं जब उनकी मुलाकात सोनू सूद से हुई थी। उस समय सोनू इंजीनियरिंग कर रहे थे और सोनाली एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं। दोनों की प्रेम कहानी फिल्मों में आने से पहले ही शुरू हो गई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद, 25 सितंबर 1996 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।
लाइमलाइट से दूर रहती हैं सोनाली सूद
सोनाली सूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और बहुत कम सार्वजनिक इवेंट्स में नजर आती हैं। दोनों के दो बेटे हैं और सोनाली परिवार की देखभाल में ही व्यस्त रहती हैं।
फिलहाल स्थिति कैसी है?
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोनाली सूद और उनके भांजे की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 48-72 घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। सोनू सूद फिलहाल नागपुर में अस्पताल में मौजूद हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
Kunal Kamra के 5 विवादित जोक्स, जिसपर खूब मचा हंगामा, हुई भयंकर तोड़- फोड़, एयर इंडिया ने कर दिया था बैन
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News