Lava ने लॉन्‍च क‍िया बजट फ्रेंडली Shark स्‍मार्टफोन, कीमत और फीचर देख लोगों ने कहा- द‍िल जीत ल‍िया

0
5
Lava ने लॉन्‍च क‍िया बजट फ्रेंडली Shark स्‍मार्टफोन, कीमत और फीचर देख लोगों ने कहा- द‍िल जीत ल‍िया

Last Updated:March 25, 2025, 22:21 ISTभारत की देसी स्‍मार्टफोन ब्रांड Lava ने बजट फ्रेंडली फोन लॉन्‍च क‍िया है, ज‍िसकी कीमत 6999 रुपये है. फोन में कौन से फीचर्स हैं, आइये जानते हैं.lava shark की कीमत 6999 रुपये है. हाइलाइट्सLava ने 6999 रुपये में बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च किया.Lava Shark में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले और 50MP कैमरा है.फोन में 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट है.नई द‍िल्‍ली. घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने भारत में नया बजट-फ्रेंडली शार्क फोन लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये है. Lava Shark में 6.7 इंच के एचडी+ पंच होल डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

कंपनी के अनुसार, ये हैंडसेट इसी महीने से Lava के रिटेल आउटलेट्स पर दो कलर वैरिएंट – टाइटेनियम गोल्ड और स्टील्थ ब्लैक में उपलब्ध होगा. अन्य Lava स्मार्टफोन्स की तरह, शार्क भी 1 साल की वारंटी और घर पर मुफ्त सर्विस के वादे के साथ आता है. आइये इसके पूरे स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में जानते हैं.

Lava Shark स्‍पेस‍िफ‍िकेशनLava Shark 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 HD+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है. इसके अलावा, डिवाइस को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 की रेटिंग म‍िली है. फोन हुड के तहत, UNISOC T60 कोर प्रोसेसर पर चलता है, जो 4GB रैम और अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम के साथ है. ये 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर चलता है और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है. कैमरों के लिए, कंपनी ने पीछे की तरफ एक 50-मेगापिक्सल का मेन AI कैमरा जोड़ा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, लावा शार्क में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरे में AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स भी हैं. हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 5000mAh की बैटरी भी है.

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के हेड प्रोडक्ट सुमित सिंह ने कहा क‍ि लावा शार्क एक नई सीरीज है जिसे एंट्री लेवल पर उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए बनाया गया है, जो 8k सेगमेंट के लिए हमारी उत्पाद रणनीति के अनुरूप है. हम आने वाले महीनों में और अधिक पेशकशों के साथ शार्क सीरीज का विस्तार करेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 22:21 ISThometechLava ने लॉन्‍च क‍िया बजट फ्रेंडली Shark स्‍मार्टफोन, कीमत और फीचर जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here