हाल ही में Google ने भारत समेत वैश्विक बाजार में Pixel 9a को लॉन्च किया था. यह कई मामलों में Apple के सबसे सस्ते मॉडल iPhone 16e को टक्कर देता है. इसके लॉन्च होते ही iPhone 16e की कीमतें धड़ाम से गिर गई हैं. कई ऑनलाइन और ऑफलाइन रिसेलर इस पर 7,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं, जिसके बाद इसके दाम 52,000 रुपये से कम हो गए हैं. आइए जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर iPhone 16e सस्ता मिल रहा है और यह Pixel 9a के मुकाबले कहां खड़ा है.
फरवरी में लॉन्च हुआ था iPhone 16e
ऐपल ने iPhone 16e को फरवरी में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, लोगों को यह कीमत पसंद नहीं आई और उनका कहना था कि यह फोन काफी महंगा है. लॉन्च ऑफर के तहत ऐपल ने इसकी कीमत में 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया था. अब इस फोन पर कई प्लेटफॉर्म 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं. iNvent पर iPhone 16e के 128GB वेरिएंट पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा क्रोमा, ब्लिंकिट, जेप्टो और बिग बास्केट भी 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं. फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी लिया जा सकता है. इस तरह इसकी कीमत 59,900 से कम होकर 52,000 रुपये से भी कम हो गई है.
iPhone 16e और Pixel 9a का कंपेरिजन
Google Pixel 9a में 6.3-इंच का Actua pOLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2424 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. Pixel 9a में गूगल का लेटेस्ट टेंसर G4 चिपसेट दिया गया है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है. दूसरी तरफ iPhone 16e में कंपनी की लेटेस्ट A18 चिप दी गई है. Pixel 9a में 48MP मेन और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं iPhone 16e में 48MP का सिंगर रियर कैमरा मिलता है. भारत में Pixel 9a के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है.
UPI में Pull Transaction के जरिए हो रहे स्कैम, पलक झपकते ही उड़ जाएंगे पैसे, ऐसे रहें सुरक्षित
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News