Last Updated:March 21, 2025, 23:30 ISTट्रंप के टैरिफ में नरमी के संकेत से भारतीय निवेशकों को राहत मिली है. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर ‘फ्लेक्सिबल’ होने की बात कही है, जिससे भारतीय बाजार में स्थिरता की उम्मीद है. इससे शेयर मार्केट में तेजी आई है औ…और पढ़ेंट्रंप का टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा. हाइलाइट्सट्रंप के टैरिफ नरमी संकेत से भारतीय निवेशकों को राहत मिली.ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर ‘फ्लेक्सिबल’ होने की बात कही.भारतीय बाजार में स्थिरता की उम्मीद बढ़ी.नई दिल्ली. ट्रंप के टैरिफ जाल के डर से खौफ में जी रहे भारतीय निवेशकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. 2 अप्रैल की तारीख नजदीक आने से 2 हफ्ते पहले ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं जिससे भारतीय बाजार में बहार आ जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ पर वे कुछ ‘फ्लेक्सिबल’ हो सकते हैं. अब तक भारत समेत कई देशों को धमकाते आ रहे ट्रंप का यह बयान यू-टर्न की ओर इशारा करता है.
ट्रंप लगातार कहते आ रहे हैं कि 2 अप्रैल से विभिन्न देशों के आयात पर उसी तरह का टैरिफ लगाया जाएगा जैसा वे देश यूएस से हो रहे निर्यात पर लगाते हैं. ट्रंप भारत को भी कई बार इस मामले में आड़े हाथों ले चुके हैं. उन्होंने कई बार भारत को टैरिफ किंग कहकर संबोधित किया है. लेकिन अब ट्रंप के रुख में नरमी दिख रही है.
राष्ट्रपति ने क्या कहा?ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रपति कार्यालय में बोलते हुए कहा कि लोग उनके पास आ रहे थे और टैरिफ के मामले में कुछ रियायत देने की बात कर रहे थे. बकौल ट्रंप, “लोग मेरे पास आ रहे हैं और टैरिफ के बारे में बात कर रहे हैं. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या इसमें कुछ देशों को छूट मिल सकती है? अगर आप एक के लिए ऐसा करते हैं तो फिर आपको सबके लिए ऐसा ही करना होगा. ट्रंप ने कहा है कि वह फैसला नहीं बदलेंगे लेकिन टैरिफ को लेकर ‘फ्लेक्सिबल’ हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं बदलता नहीं हूं. लेकिन फ्लेक्सिबलिटी एक महत्वपूर्ण शब्द है. कई बार आपको फ्लेक्सिबल होना पड़ता है तो इस बार वही सही लेकिन यह तब भी रेसिप्रोकल होगा.” ट्रंप का इस बात से इशारा कर रहे हैं कि अगर वह टैरिफ के मामले में कुछ रियायत देते भी हैं तो वह सामने वाले मुल्कों से भी इसकी उम्मीद करेंगे.
मस्क की बात माने ट्रंप?पिछले हफ्ते ही एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अमेरिकी सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि वह टैरिफ पर इतना सख्त रुख न अपनाएं. लेटर में यह भी चेताया गया था कि इसका यूएस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में ट्रंप के रुख में नरमी इस ओर इशारा कर रही है कि टेस्ला की ओर से आए पत्र ने अपना असर दिखाया है.
भारतीय बाजार पर असर?टैरिफ के डर से बाजार में उथल-पुथल मची थी वह इस हफ्ते कम होती दिखी. शेयर मार्केट में इस पूरे हफ्ते तेजी बनी रही. जबकि टैरिफ के कारण पिछले पूरे महीने बाजार में कोहराम मचा हुआ था. अब अगर ट्रंप अपने ड्रीम टैरिफ प्रोजेक्ट में थोड़ी नरमी लाते हैं तो बहुत हद तक संभव है कि बाजार में स्थिर होगा और निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत होने लगेगा. इस हफ्ते एफआईआई ने 7,470 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नेट बायर रहे. उनकी खरीदारी भी इस बात का संकेत दे रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब टैरिफ पर वैकल्पिक रास्ता चुनने की तैयारी कर रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 23:30 ISThomebusinessटैरिफ पर ट्रंप का खेल, 2 अप्रैल से पहले दिए ऐसे संकेत, बाजार में आएगी बहार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News