Apple में Siri पर हो रहे काम को लेकर कंपनी के सीईओ Tim Cook खासे परेशान हैं. अब उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए सिरी की टीम को लीड करने वाले अधिकारी को हटा दिया है. दरअसल, पिछले काफी समय से कंपनी सिरी में नए फीचर्स नहीं जोड़ पाई है. कंपनी को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह अनाउंसमेंट के बाद भी सिरी को लेटेस्ट फीचर्स से लैस नहीं कर पाई. अब कुक ने Vision Pro के क्रिएटर को सिरी की कमान सौंपी है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
कुक ने AI हेड को हटाया
रिपोर्ट्स के अनुसार, टिम कुक को अब कंपनी के AI हेड John Giannandrea पर भरोसा नहीं रहा है. इसलिए उन्होंने विजन प्रोडक्ट्स ग्रुप के वाइस प्रेसिंडेंट माइक रॉकवेल को यह भूमिका सौंपी है. अब रॉकवेल सिरी वर्चुअल असिस्टेंट के इंचार्ज होंगे. वो अब कंपनी के सॉफ्टवेयर प्रमुख Craig Federighi को रिपोर्ट करेंगे. इस तरह Giannandrea के पास सिरी में कोई भूमिका नहीं रहेगी. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अगले हफ्ते तक कंपनी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी अपने कर्मचारियों को दे सकती है. रॉकवेल की जगह अब Paul Meade लेंगे, जो ऐपल के हेडसेट बनाने वाली डिविजन की कमान संभालेंगे.
मुकाबले में पिछड़ रही है Apple
पिछले कुछ समय से ऐपल मुश्किलों का सामना कर रही है और वह मुकाबले में अपने कंपीटिटर से पीछे है. अभी तक कंपनी ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिससे वह मुकाबले में आगे निकलती दिख सके. ऐपल इंटेलीजेंस लाने में भी कंपनी ने देर कर दी और इसे भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. चीन में भी कंपनी को आईफोन की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है. इन सब कारणों से इस साल ऐपल के शेयर में 14 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है.
UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, नहीं हो पाएगी पेमेंट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News