Last Updated:March 21, 2025, 14:14 ISTभारतीय शेयर बाजार में 21 मार्च को लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 693.16 अंक और निफ्टी 212.05 अंक बढ़कर ट्रेड होते नजर आए. इस उछाल के पीछे मजबूत रुपया, आईटी शेयरों में रिकवरी और विदेशी निवेशकों …और पढ़ेंहाइलाइट्ससेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें दिन बढ़े.मजबूत रुपया, आईटी शेयरों में रिकवरी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी कारण.सेंसेक्स 693.16 अंक, निफ्टी 212.05 अंक बढ़े.भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर जारी है. 21 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद होते नजर आ रहे हैं. इस उछाल के पीछे मुख्य तौर पर तीन वजहें हैं, जिनमें मजबूत रुपया, आईटी शेयरों में रिकवरी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी मुख्य रूप से शामिल हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक सेंसेक्स 693.16 अंक (0.90%) चढ़कर 77,041.22 पर, जबकि निफ्टी 212.05 अंक (0.91%) बढ़कर 23,402.70 पर पहुंच गया. बाजार में कुल 2561 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 931 में गिरावट आई और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
शेयर बाजार में उछाल के प्रमुख कारण1) रुपये की मजबूतीभारतीय रुपया 21 मार्च को 14 पैसे मजबूत हुआ, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी. रुपये की मजबूती का कारण “रियल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट” (REER) में गिरावट और मजबूत विदेशी फंड फ्लो रहा. भारतीय रुपया 86.2287 पर खुला और 86.2337 पर कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले बंद 86.3675 के मुकाबले बेहतर रहा. यह रुपये का पिछले 2 वर्षों में सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन है.
2) विदेशी निवेशकों की खरीदारीविदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) जो पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे थे, उन्होंने हाल के कुछ दिनों में फिर से खरीदारी शुरू कर दी है. 20 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs/FPIs) ने 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,136.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी निवेशकों की इस खरीदारी ने बाजार को ऊपर उठाने में बड़ी भूमिका निभाई.
3) वैल्यू बाइंगपिछले कुछ दिनों में कई बड़े शेयर आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हो गए थे, जिससे निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई. कोटक सिक्योरिटीज़ के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान के मुताबिक, फिलहाल बाजार में “रिलीफ या पुल-बैक रैली” देखने को मिल रही है, जिससे निफ्टी 23,300-23,500 के स्तर तक पहुंच सकता है. बड़े शेयरों की मौजूदा वैल्यू निवेशकों को आकर्षित कर रही है और इसी कारण बाजार में मजबूती बनी हुई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 14:12 ISThomebusinessShare Market: बेयर के सामने सीना तानकर खड़ा हुआ बुल, लगातार 5वें दिन तेजी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News