Pakistan Balochistan Condition: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले कुछ महीनों से हालात काफी बिगड़ चुके हैं. यहां के बलूच लोग लगातार पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. बलूचिस्तान में हो रहे अपहरण, गुमशुदगी और अन्य समस्याओं के बीच सरकार की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. महरंग बलूच, जो कि इस आंदोलन की एक प्रमुख महिला नेता हैं. उन्होंने हाल ही में भारत से मदद की गुहार लगाई है.
बलूचिस्तान में रह रहे लोगों को लंबे समय से अपहरण और गुमशुदगी जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तानी सरकार की ओर से इन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण बलूच लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं. बलूचिस्तान से 1,000 से ज्यादा लोग गुमशुदा हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए महरंग बलूच और उनके समर्थक लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा
.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने की बलूचिस्तान के हालात पर चर्चा
इस मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया ली. उन्होंने दिलशाद अली नाम के एक व्यक्ति से बलूचिस्तान के मौजूदा हालात पर सवाल-जवाब किया. दिलशाद ने बताया कि बलूचिस्तान के साथ पाकिस्तान का दोहरा रवैया रहा है. देश के अन्य शहरों और सूबों को जहां बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं बलूचिस्तान के लोगों को इनसे वंचित रखा गया है.
बलूचिस्तान के लोगों की समस्याएं और सरकार की नाकामी
दिलशाद अली ने कहा कि बलूचिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की कमी और अपहरण की घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं. उन्होंने कहा, “जो सुविधाएं पाकिस्तान के दूसरे शहरों और सूबों में दी जा रही हैं, वे बलूचिस्तान में क्यों नहीं दी जा रही हैं? वहां के लोग अपहरण और गुमशुदगी जैसी समस्याओं से परेशान हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही.”
महरंग बलूच का आंदोलन और भारत से मदद की गुहार
बलूचिस्तान में चल रहे इस आंदोलन की प्रमुख नेता महरंग बलूच ने हाल ही में भारत से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि बलूच लोग सिर्फ अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. कई लोग बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वे केवल अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News