Last Updated:March 21, 2025, 11:00 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की संपत्तियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. ट्रंप ने टेस्ला गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने वालों को 20 साल की जेल की धमकी दी है.
एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने टेस्ला गाड़ियों पर हमलों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी.
- टेस्ला गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने वालों को 20 साल की जेल हो सकती है.
- अमेरिका और विदेशों में टेस्ला संपत्तियों पर हमले बढ़े हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मित्र एलन मस्क के खिलाफ लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया है. वे अमेरिकी शासन-प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए एलन मस्क की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बात यहां तक बढ़ गई है कि राष्ट्रपति ट्रंप को मस्क के बचाव में खड़ा होना पड़ा है. ट्रंप ने टेस्ला गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग टेस्ला गाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करेंगे, उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है. यह बयान तब आया है, जब हाल के दिनों में टेस्ला की गाड़ियों, चार्जिंग स्टेशनों और शोरूम पर हमले बढ़ गए हैं.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर लिखा, ‘जो लोग टेस्ला गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते पकड़े जाएंगे, उन्हें 20 साल तक जेल की सजा हो सकती है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो इन हमलों के लिए पैसा दे रहे हैं. हम तुम्हें ढूंढ रहे हैं!!!’ ट्रंप का यह गुस्सा टेस्ला के मालिक एलन मस्क के समर्थन में है, जो उनकी सरकार में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
टेस्ला पर हमले बढ़े
पिछले कुछ समय से अमेरिका और विदेशों में टेस्ला की संपत्तियों पर हमले तेज हो गए हैं. अभी तक इन हमलों में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन टेस्ला के शोरूम, गाड़ियों के पार्किंग स्थल, चार्जिंग स्टेशन और निजी कारें निशाना बन रही हैं. ये घटनाएं तब शुरू हुईं जब ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में मस्क को सरकार में एक नई जिम्मेदारी दी. मस्क अब सरकारी खर्च कम करने वाले विभाग के प्रमुख हैं.
समाजशास्त्री रैंडी ब्लाजक कहते हैं कि टेस्ला आसान निशाना है. उनकी गाड़ियां सड़कों पर दिखती हैं और शोरूम हमारे आसपास हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि ये हमले लंबे समय तक चलेंगे या नहीं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी संपत्तियों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और अब टेस्ला उसकी जगह ले रहा है.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News