पुतिन पर आगबबूला हुए जेलेंस्की, बोले- बेफिजूल की बातें बंद करें, ट्रंप से बात के बाद आया बयान

Must Read

Zelenskyy on Putin: रूस-यूक्रेन युद्ध के सीजफायर के लिए पुतिन को शर्तों को जेलेंस्की ने बेफिजूल बताया है. उन्होंने कहा कहा कि पुतिन वादा तो करते हैं, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उसका कोई मतलब नहीं रहता है. जेलेंस्की का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर करीब एक घंटे बात करने के बाद आया है. 

नॉर्वे में वीडियो कॉल के जरिए यूरोपीय नेताओं की एक समिट को संबोधित करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन को ऐसी फिजूल की मांगें  बंद कर देनी चाहिए, जिससे युद्ध लंबा खिंच रहा है. उन्होंने कहा कहा कि पुतिन पहले कुछ वादा करते हैं और फिर कुछ घंटे बाद ही उसका कोई मतलब नहीं रहता. दुनिया को उन पर दबाव बनाना चाहिए. जेलेंस्की ने क्रीमिया पर रूस के कंट्रोल को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि क्रीमिया एक यूक्रेनी आईलैंड है. ट्रम्प के साथ बातचीत में मैंने कहा था कि क्रीमिया यूक्रेन का अभिन्न अंग है. 

यूक्रेन को NATO सदस्यता न देना, रूस को तोहफा: जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को नाटो सदस्यता देने से इनकार करके रूस एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर हमला करके उसे अपने कंट्रोल में ले लिया था. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक रूसी कब्जे को मान्यता नहीं मिली है.

यूक्रेन के लोगों के हैं सभी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट: जेलेंस्की

जेलेंस्की से जब पूछा गया कि क्या जोपोरीज्जिया न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट का कंट्रोल अमेरिका को देने के बारे में कोई बातचीत चल रही है. इस पर उन्होंने कहा कि सभी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट यूक्रेनी लोगों के हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत में इस प्लांट के कंट्रोल के बारे में सीधे तौर पर चर्चा नहीं हुई. गुरुवार (20 मार्च) को जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच एक घंटे फोन पर बात हुई थी.

 

पुतिन ने रूस में शामिल कर लिया था जापोरिज्जिया 

बता दें पुतिन 2022 में जापोरिज्जिया को एक जनमत संग्रह के बाद रूस में शामिल कर लिया था. तब से यहां के न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट की जिम्मेदारी रूस के पास है. जेलेंस्की ने कहा कि अगर जोपोरीज्जिया प्लांट यूक्रेन का नहीं है तो यह किसी के लिए भी काम नहीं करेगा.

रूस के शहर पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक 

ट्रम्प के साथ बातचीत के अगले दिन ही यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स शहर में स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस को ड्रोन से हमला किया. यहां पर रूस का टुपोलेव TU-160 न्यूक्लियर कैपेबल हैवी टैक्टिकल बमवर्षक विमान मौजूद हैं, जिन्हें व्हाइट स्वान नाम से जाना जाता है. एंगेल्स के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लोकल लेवल पर इमरजेंसी लगा दी गई है.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -