संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए नकारात्मक बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत विधानसभा तो आए, लेकिन सदन में नहीं गए, बल्कि केवल मीडिया के सामने बयानबाजी करते रहे। पटेल ने कहा “गहलोत को सदन में आकर मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, उन्हें सरदारपुरा की जनता ने मौका दिया, लेकिन वे सदन के अंदर तक नहीं आए। वे सिर्फ कांग्रेस की गुटबाजी को हवा देने का काम कर रहे हैं।”
Trending Videos
गहलोत ने योग्य नेताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया
जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी और नेतृत्व के फैसलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गहलोत ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का मौका क्यों नहीं दिया? पायलट को रगड़ाई की धमकी क्यों दी? कांग्रेस के अन्य योग्य नेता जैसे परसराम मदेरणा और सीपी जोशी को भी क्यों नहीं मौका दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 25 सितंबर 2022 को जब कांग्रेस अध्यक्ष के दूत मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर आए थे, तो गहलोत ने “नाटक” रचकर विधायकों से मिलने तक नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- ‘हम एक साल कुछ नहीं बोले, क्योंकि नए लोगों को काम करने का मौका दे रहे थे’, सरकार पर बरसे गहलोत
नेता प्रतिपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जाता, मौका तो हमने दिया
पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद अपने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने नहीं दे रही। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जूली को बोलने का मौका नहीं दिया गया, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें बोलने दिया। इसका जवाब देने के लिए ही आज गहलोत विधानसभा आए। उन्होंने कांग्रेस पर सदन में व्यवधान डालने का भी आरोप लगाया कहा कि कांग्रेस जनता के समय की बर्बादी कर रही है। सरकार चाहती है कि सदन सही ढंग से चले और जनता के मुद्दों पर चर्चा हो।
हमारी सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे गहलोत
जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ऐतिहासिक काम किए हैं। युवाओं को रोजगार देने, बजट को लागू करने और प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। लेकिन गहलोत जी इन उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network