मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, जवाहर लाल शाह समेत 2 सहकारी समितियों के खिलाफ चार्जशीट

Must Read

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने (12 मार्च, 2025) को पटना स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की है. यह शिकायत जवाहर लाल शाह और दो सहकारी समितियों- महुआ जॉइन्ट लाइबिलिटी ग्रुप डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी और महुआ डेयरी डेवलपमेंट एवं प्रोसेसिंग सेल्फ-सपोर्टिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि ये धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में शामिल रहे हैं. अदालत ने इस चार्जशीट का संज्ञान (18 मार्च, 2025) को ले लिया है.
क्या है मामला?ईडी की जांच में सामने आया कि जवाहर लाल शाह और उनकी सहकारी समितियों ने अवैध तरीकों से भारी रकम जुटाई और उसे अलग-अलग खातों में घुमाया, ताकि असली स्रोत छिपाया जा सके. इस मामले में शाह और उनकी संस्थाओं पर लोगों से धोखाधड़ी करने और काले धन को सफेद बनाने के गंभीर आरोप हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले भी शाह की संपत्तियों को जब्त किया था.
कैसे हुआ घोटाला?सूत्रों के अनुसार, जवाहर लाल शाह ने बिहार में सहकारी समितियों के नाम पर किसानों और पशु पालकों से पैसा जमा करवाया और उन्हें अच्छे मुनाफे का लालच दिया लेकिन बाद में यह पैसा दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया. जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया, तब घोटाले का पर्दाफाश हुआ.
ईडी की कार्रवाई जारीप्रवर्तन निदेशालय की इस मामले में लगातार जांच चल रही है और अन्य संदिग्ध लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है. अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो जवाहर लाल शाह और इन सहकारी समितियों से जुड़े लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.बीते कुछ सालों से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है. साल 2025 में धोखाधड़ी के दर्जनों मामलों की जांच कर ईडी ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.
ये भी पढ़ें: 
500 करोड़ के हाई प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी लक्ष्य विज को जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -