Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच आई ज्योतिषाचार्य

Must Read

Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच ज्योतिषाचार्य संतोष खंडूड़ी ने कैबिनेट विस्तार को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार का विस्तार पूरी तरह से युवा चेहरों पर केंद्रित होगा और इसमें दो से तीन महिलाओं को भी मंत्री पद मिलने की संभावना है.

ज्योतिषाचार्य संतोष खंडूड़ी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि पंचांग के अनुसार इस बार उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार में नए और युवा चेहरों को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो विधायक पहले मंत्री रह चुके हैं या वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस बार कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना कम है. खंडूड़ी ने कहा, “इस बार का कैबिनेट विस्तार युवाओं का होगा. इसमें पहली बार विधायक बने नेताओं को भी शामिल किया जाएगा, जो भविष्य में सरकार के लिए मजबूत आधार बनेंगे.

 

कैबिनेट में महिलाओं को भी विशेष स्थान मिलने की बात कही जा रही है. खंडूड़ी ने भविष्यवाणी की है कि इस बार मंत्रिमंडल में दो से तीन महिलाओं को जगह मिल सकती है. इससे सरकार का महिला सशक्तिकरण का संदेश भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm pushkar Singh Dhami) इस बार महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं.

 

ज्योतिषाचार्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि धामी का शासन मजबूत रहेगा और उन्हें फिलहाल किसी बड़े राजनीतिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. खंडूड़ी ने कहा, “मुख्यमंत्री धामी अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे और सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है. उनके नेतृत्व में सरकार स्थिर बनी रहेगी.

Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच आई ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी

 

गौरतलब है कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. राज्य में कई वरिष्ठ नेताओं और नए विधायकों के नाम चर्चा में हैं, जिन्हें मंत्री बनाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

 

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी मंत्रिमंडल में नए और ऊर्जावान चेहरों को जगह दे सकते हैं. इससे न केवल सरकार की छवि मजबूत होगी, बल्कि युवाओं और महिलाओं को भी पार्टी में बड़ा स्थान मिल सकेगा.

हालांकि, ज्योतिषीय भविष्यवाणियों को लेकर राजनीतिक हलकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ लोग इसे महज संयोग मान रहे हैं, वहीं कई नेता इसे गंभीरता से ले रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर वास्तव में युवा और महिलाओं को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो इससे राज्य में भाजपा का जनाधार मजबूत हो सकता है.

 

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है, लेकिन ज्योतिषाचार्य संतोष खंडूड़ी की भविष्यवाणी ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. अब देखना होगा कि भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है और क्या वाकई युवाओं और महिलाओं को मंत्रिमंडल में बड़ी भूमिका मिलती है.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -